महाकुंभ में अमेजॉन की फ्री व्हीलचेयर सर्विस: श्रद्धालुओं ने कहा Thank you Amazon

अमेजॉन इंडिया ने महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक नई पहल की है। कंपनी ने मेला क्षेत्र में फ्री व्हीलचेयर सर्विस शुरू की है, ताकि बुजुर्गों और दिव्यांगों को आवागमन में आसानी हो। यह सेवा उन श्रद्धालुओं के लिए बेहद मददगार साबित होगी, जिन्हें चलने-फिरने में कठिनाई होती है।

यह सेवा पूरी तरह से मुफ्त है, जिससे सभी जरूरतमंद श्रद्धालु इसका लाभ उठा सकें। इसकी प्रक्रिया बहुत सरल रखी गई है। व्हीलचेयर प्राप्त करने के लिए श्रद्धालुओं को केवल अपना पहचान पत्र दिखाना होगा।

व्हीलचेयर सेवा मेला क्षेत्र के सोमेश्वर महादेव मंदिर के ठीक सामने खोया-पाया विभाग के ठीक बगल उपलब्ध है, ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा आसानी से मिल सके। अमेजॉन ने श्रद्धालुओं की सहायता के लिए फ्री वॉलंटियर फोर्स भी तैनात की है और इसमें अमेज सॉल्यूशन की प्रमुख भूमिका रही।

इस पहल के खास मौके पर अमेजॉन टीम के व्यवस्थापक अरूण शर्मा, वीरू, तपन एवं अमेज सॉल्यूशन के फाउंडर रितेश शरण श्रीवास्तव के साथ पूरी टीम मौजूद रही।

यह सेवा महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहद उपयोगी है। इससे न केवल उन्हें चलने-फिरने में आसानी होगी, बल्कि वे बिना किसी परेशानी के स्नान और दर्शन भी कर सकेंगे। अमेजन की यह पहल सराहनीय है और इससे महाकुंभ की व्यवस्था को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

महाकुंभ 2025 में अमेजन ने ‘सुविधा कियोस्क’ भी स्थापित किया है, जहाँ श्रद्धालुओं को फर्स्ट एड, मोबाइल चार्जर, पानी जैसी आवश्यक ज़रूरतें पूरी कर रही है।

अमेजॉन ने अपने कार्डबोर्ड पैकेजिंग बॉक्स को अपसाइकिल करके पोर्टेबल बेड भी बनाए हैं, जो श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराए हैं।
अमेजॉन की फ्री व्हीलचेयर सर्विस और अन्य पहल महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम हैं। यह दर्शाता है कि कंपनी न केवल व्यवसायिक दृष्टिकोण से, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी के तहत भी काम कर रही है ।

Back to top button