जम्मू-कश्मीर में महिलाओं को मुफ्त बस सफर की सुविधा शुरू

एक अप्रैल से जम्मू-कश्मीर रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (जेकेआरटीसी) की बसों में जम्मू की महिलाओं को निशुल्क सफर की सुविधा मिलेगी, लेकिन लखनपुर के बाद उन्हें किराया देना होगा।

जम्मू से दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल व अन्य अंतरराज्यीय रूट पर चलने वाली सरकारी बसों में महिलाओं को सिर्फ लखनपुर तक ही निशुल्क सफर मिलेगा। वहां से आगे उन्हें अपने गंतव्य के हिसाब से किराया देना होगा।

अंतरराज्यीय रूट पर जम्मू-कश्मीर रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (जेकेआरटीसी) की 67 बसें परिचालन में हैं।

एक अप्रैल से सरकारी बसों में महिलाओं के लिए निशुल्क सफर की सुविधा शुरू हो गई है। यह सुविधा सिर्फ प्रदेश की महिलाओं को मिल रही है। इसके लिए उनका आधार कार्ड देखा जा रहा है। अन्य प्रदेश की महिलाओं को किराया देना होगा। जेकेआरटीसी में महिलाओं को मिलने वाला टिकट गुलाबी रंग का है जिसमें यात्रा शुल्क शून्य लिखा रहता है।

महिलाओं को सरकारी बसों में निशुल्क सफर की सुविधा सिर्फ प्रदेश की सीमा में ही मिलेगी। जेकेआरटीसी की बसों में प्रदेश की महिलाओं को आधार कार्ड दिखाकर निशुल्क सफर की सुविधा होगी। जेकेआरटीसी बस टिकट के लिए साॅफ्टवेयर तैयार कर रहा है। इसकी मदद से महिलाओं को टिकट मिलेगा। इस टिकट पर महिलाओं के आधार कार्ड का नंबर अंकित होगा। सॉफ्टवेयर अभी तैयार किया जा रहा है। अगले कुछ महीने में इसकी सुविधा शुरू होगी। इससे टिकट वितरण में पारदर्शिता आएगी।

जेकेआरटीसी बसों के परिचालन में 70 करोड़ रुपये तक राजस्व जुटाती है। महिलाओं का सफर निशुल्क होने से राजस्व में 50 फीसदी कटौती होगी। हालांकि खुद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार बजट से जेकेआरटीसी को जीरो बिल का पैसा देगा, जिससे राजस्व को होने वाले नुकसान की भरपाई हो सकेगी।

Back to top button