दिल्ली-एनसीआर में 15 जगहों पर ईडी ने मारा था छापा, अब तक ढाई करोड़ जब्त

दिल्ली समेत एनसीआर में बीते दिनों ईडी ने 15 जगहों पर छापामार कार्रवाई की। जिसमें अब तक ढाई करोड़ रुपये जब्त किए हैं।

प्रवर्तन निदेशालय ने बीते दो दिन पहले दिल्ली और एनसीआर में तत्कालीन क्वालिटी लिमिटेड और तत्कालीन प्रमोटर/निदेशक संजय ढींगरा, सिद्धांत गुप्ता और उनसे संबंधित अन्य फर्जी कंपनियों से संबंधित 15 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था। तलाशी अभियान के दौरान, ईडी की टीम को 1.3 करोड़ रुपये की नकदी और विभिन्न आपत्तिजनक साक्ष्य बरामद किए। साथ ही लगभग 2.5 करोड़ रुपये के निवेश मूल्य वाले डीमैट खातों को जब्त कर लिया गया। है।

Back to top button