फॉक्सवैगन ने एक बेहतरीन 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार की लॉन्च, पढ़े डिटेल

भारत में लॉन्च होने के बाद फॉक्सवैगन वर्टूस को अब पोलो सेडान के रूप में दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च कर दिया गया है। इसे डुअल ट्रिम लेवल और एकमात्र इंजन ऑप्शन 1.6 MPI पेट्रोल इंजन में पेश किया गया है। सेडान (पोलो सेडान) और लाइफ नाम के डुअल ट्रिम लेवल में उपलब्ध होगी। पोलो सेडान की कीमत 332,400 और 381,700 दक्षिण अफ्रीकी रैंड के बीच है। भारतीय बाजार के हिसाब से इसकी कीमत 14.8 और 17 लाख (एक्स-शोरूम) है।

दक्षिण अफ्रीकी बाजार के लिए फोक्सवैगन पोलो सेडान

शुरुआत के लिए VW दक्षिण अफ्रीका के लिए GT ट्रिम्स की पेश नहीं कर रही है। भारत में GT लाइन के लिए खास रूप से डिजाइन एलीमेंट, टेक्नोलॉजी और हार्डवेयर इसके दक्षिण अफ्रीका-स्पेक पोलो सेडान में नहीं मिलती है। इसमें 179mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

फीचर्स क्या मिलेंगे?

बेस सेडान ट्रिम में एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, पार्किंग सेंसर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, 8 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, एंड्रॉइड और ऐप्पल कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच के टचस्क्रीन, इंसुलेटेड ग्लास विंडशील्ड, मैनुअल एसी, ऑटो हेडलाइट्स और वाइपर और अन्य फीचर्स मिलते हैं।

इंजन पावरट्रेन

इसमें मिलने वाला इंजन 1.6L MPi 4-सिलेंडर 5800RPM पर 110PS की पावर और 3840 और 4100 RPM के बीच 152 Nm का टार्क जेनरेट करता है, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। फॉक्सवैगन और स्कोडा ने भारत में मिलने वाला 1598cc इंजन पेश किया है, लेकिन इसे लंबे समय से बंद कर दिया गया है।  

10 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम

टॉप-स्पेक लाइफ ट्रिम में बड़ा 10 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 16 इंच का अलॉय व्हील, वायरलेस फोन चार्जर, वायरलेस ऐप कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, फोल्डेबल ओआरवीएम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रियर कैमरा, एम्बिएंट मिलता है। लाइटिंग, लेदर से लिपटा स्टीयरिंग और गियर नॉब, ऑटोमैटिक के साथ पैडल शिफ्टर्स, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट और 6-स्पीड टिपट्रोनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।

Back to top button