सलमान खान से चार कदम आगे निकले बॉबी देओल, लुक ने ही बता दिया की करोड़ी होना तय

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग लगभग खत्म होने को है। पूरी टीम अबु धाबी में शूटिंग कर रही है। इस बीच सलमान ने ‘रेस 3’ की फैमिली से मिलाने का फैसला लिया। इसी के साथ उन्होंने फिल्म से अपना लुक शेयर किया।

सलमान खान ने फिल्म से बॉबी के लुक को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। साथ ही लिखा, ‘यशः द मेन मैन’। जी हां, सलमान के इस ट्वीट से पता चल रहा है कि बॉबी का फिल्म में मेन रोल है। वहीं बॉबी ने सलमान के इस ट्वीट को रिट्वीट किया।
Yash : The Main Man . #Race3 #Race3ThisEid @thedeol @SKFilmsOfficial @TipsOfficial pic.twitter.com/YVLctpPQBf
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 21, 2018
बॉबी देओल ने लिखा, ‘जब सिकंदर आपको मेन मैन बुलाए… ये रेस तो अब और इंट्रेस्टिंग होगी।’ इससे साफ है कि बॉबी ‘रेस 3’ में सलमान खान को टक्कर देते हुए नजर आएंगे। इससे पहले सलमान ने फिल्म का लोगो भी रिलीज किया था।
बता दें कि यह फिल्म कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज होगी। फिल्म में सलमान खान, जैकलीन और बॉबी देओल के अलावा अनिल कपूर, साकिब सलीम और डेजी शाह भी होंगे।