बनिहाल में खाई में गिरा ट्रक, आईटीबीपी के तीन जवानों समेत चार लोग घायल

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनिहाल के खारपोरा गांव के पास एक ट्रक खाई में गिरने से इसमें सवार आईटीबीपी के तीन जवानों समेत चार लोग घायल हो गए। ट्रक जम्मू से कश्मीर जा रहा था। हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों और एनजीओ के स्वयंसेवकों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया।

चारों घायलों को वाहन से निकालकर जिला अस्पताल बनिहाल पहुंचाया। घायलों में चालक मंजूर अहमद भट निवासी खानमू श्रीनगर, आईटीबीपी जवान गौतम सनाधन निवासी ओडिशा, लखमासी सिंह और सतपाल सिंह निवासी उत्तराखंड के रूप में हुई है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Back to top button