बलिदानी वीडीजी सदस्य की चार बेटियों को समाज कल्याण विभाग ने लिया गोद

जिला उधमपुर के बसंतगढ़ में आतंकी मुठभेड़ में बलिदान हुए वीडीजी की पांच में से चार बेटियों को गोद लिया है। इनमें से दो को उधमपुर के बट्टल बालियां स्थित नारी निकेतन में रखा जाएगा, जबकि दो को चार-चार हजार रुपये प्रति माह पढ़ाई के लिए दिए जाएंगे। यह जानकारी समाज कल्याण विभाग की अधिकारी कनिका गुप्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि यह पहल जिला उपायुक्त उधमपुर के सहयोग से की गई है।

उन्होंने बताया कि बलिदानी वीडीजी की पांच बेटियां हैं, जिनमें से चार को विभाग ने गोद लिया है। इसके तहत दो बेटियों को समाज कल्याण विभाग की ओर से उधमपुर के बट्टल बालियां क्षेत्र में स्थित नारी निकेतन में रखा जाएगा।

वहीं, मिशन वात्सल्य के तहत उनकी पढ़ाई का पूरा खर्च उठाया जाएगा। दो अन्य बेटियों को पढ़ाई के लिए हर माह चार हजार रुपये दिए जाएंगे। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बलिदानी वीडीजी की चारों बेटियों की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाई जाएगी।

Back to top button