केराप गांव के तालाब में डूबे चार बच्चे, देर रात तक चले सर्च ऑपरेशन में गोताखोरों ने चारों शव निकाले
डीडवाना क्षेत्र के ग्राम केराप में तालाब में नहाने गए चार बालक डूब गए। बच्चों के डूबने का मामला सामने आने पर तालाब के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। कल रात दो बालकों के शव मिलने के बाद दो अन्य बालकों की तलाश में गोताखोर देर रात तक लगे रहे। देर रात दो बजे दो अन्य शव मिलने की जानकारी मिली है।
जानकारी के अनुसार कल देर शाम बच्चे अपने घरों से निकले थे और काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजन उन्हें ढूंढने निकले। इस दौरान कुछ ग्रामीणों को तालाब में बच्चे तैरते नजर आए, जिस पर तुरंत ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि बालकों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम विकास मोहन भाटी , तहसीलदार रामस्वरूप मीणा , खूनखुना थाना अधिकारी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें दो बालकों के शवों को बाहर निकाला गया, वहीं दो बालकों की तलाश देर रात तक जारी रही और रात करीब 2 बजे अन्य लापता दो बालकों के शव गोताखोरों द्वारा बाहर निकाल लिए गए।
चारों शवों को डीडवाना शहर के राजकीय बागड़ जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जिनका पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार चारों बालक अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र हैं। बालकों की पहचान विशाल पुत्र बलदेव ढाका 13 , शाहिल पुत्र संजय मिराशी 15, भूपेश पुत्र केशाराम 15 और शिवराज पुत्र गिरधारी 14 साल के रूप में की गई है।