मिल ही गया CM योगी को अपना सिंघम, नाम और खूबियाँ जानकर उड़ जाएंगे होश

जैसा सब जानते है कि उत्तरप्रदेश में CM योगी के आते ही आए दिन अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए नए-नए फरमान जारी हो रहे हैं. इसी कड़ी में अब मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के नए DGP के रूप में एनकांउटर स्पेशलिस्ट ओपी सिंह को नियुक्त किया गया है. जी हाँ सीएम योगी ने खुद उन्हें इस पद के लिए चुना. बता दें कि यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह के बीते रविवार रिटायर होने के बाद ये फैसला लिया गया. इससे पहले सुलखान सिंह को सरकार की और से पूरे तीन महीने का सेवा विस्तार दिया गया था जो 31 दिसंबर को खत्म हो गया है.

मुख्यमंत्री योगी ने खुद नियुक्त किये प्रदेश के नए DGP

गौरतलब है कि शुरुआत से ही प्रदेश के नए DGP के पद के लिए रेस में 1983 बैच के बेहद काबिल IPS ओपी सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा था. जिसके बाद ही सिंह लखनऊ पहुंच गए थे. सिंह पहले सीआईएसएफ DG के पद पर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत थे. बता दें कि अगर सीनियरटी की बात करे तो भी ओपी सिंह सबसे लंबे कार्यकाल वाले अफसर हैं जो 7वें नंबर पर आते है. प्रदेश में बतौर DGP उनका कार्यकाल करीब 2.5 साल का होगा. सीएम योगी से मुलाकात के बाद ही बताया जा रहा है कि उन्होंने रविवार को ही अपना कार्यभार संभाल लिया था.

सितंबर में ही होनी थी पदेश के नए DGP की नियुक्ति

यूँ तो प्रदेश के पूर्व DGP सुलखान सिंह का रिटायर्मेंट सितंबर के महीने में ही होना था, लेकिन प्रदेश की तत्कालीन स्तिथि को देखते हुए और मुख्यमंत्री की सलाह पर प्रशासन ने उन्हें अतिरिक्त तीन महीने का सेवा विस्तार दे दिया था, जो 31 दिसंबर को खत्म हुआ.

गुपचुप तरीक़े से क्‍लीनिक गई शाहरुख की बेटी सुहाना खान, जानिये क्या थी वजह

एनकांउटर स्पेशलिस्ट को चुना CM योगी ने अपना सिंघम

ऐसे में अब प्रदेश में ओपी सिंह के डीजीपी बनने के बाद एक बार फिर अपराधियों की नींद उड़ गई है. पहले माना जा रहा था कि डीजी फायर प्रवीन सिंह का नाम इस रेस में आगे था. पूर्व DGP सुलखान सिंह को सेवा विस्तार मिलने से पहले भी प्रवीन सिंह का नाम ही चर्चा में था. इसके साथ ही कई लोग भावेश कुमार सिंह और रजनीकांत मिश्रा को भी इस रेस में देख रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री योगी ने ओपी सिंह को अपने सिंघम के रूप में चुनकर अपना फैसला साफ़ कर दिया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button