पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन बोले- हार के डर से बौखलाए प्रधानमंत्री, हमें न सिखाएं राष्ट्रीयता

पूर्व कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के घर हुई मीटिंग को लेकर मचा बवाल बढ़ता जा रहा है, प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात चुनावों में इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मीडिया में बयान जारी कर इस पर कड़ी आपत्ति जताई है।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन बोले- हार के डर से बौखलाए प्रधानमंत्री, हमें न सिखाएं राष्ट्रीयतामनमोहन सिंह ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस आधारहीन मुद्दे को ओछी राजनीति के लिए जबरन तूल दिए जाने से काफी आहत महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात चुनावों में हार के डर से वह इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं, चुनावों में हार की आशंका से प्रधानंत्री हर तरह के हथकंडे इस्तेमाल कर रहे हैं।

 पूर्व प्रधानमंत्री ने यह कहकर भी प्रधामनंत्री मोदी पर निशाना साधा कि ‘कांग्रेस को किसी पार्टी या प्रधानमंत्री से राष्ट्रीयता नहीं सिखनी है। देश की सेवा में मेरा योगदान राष्ट्र जानता है। मैं चाहता हूं कि पीएम के रूप में परिपक्वता दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माफी मांगे।

मनमोहन ने ये भी कहा कि मैं याद दिलाना चाहता हं कि मोदी उद्यमपुर और गुरदासपुर में आतंकी हमलों के बाद बिना बुलाए पाकिस्तान गए थे, तो क्या उन्हें इसके लिए देश से माफी नहीं मांगनी चाहिए।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button