हिसार में पूर्व मंत्री का विरोध: अनूप धानक को किसानों ने घेरा
जजपा छोड़कर भाजपा प्रत्याशी बने पूर्व मंत्री अनूप धानक को बुधवार को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने अनूप धानक से सवाल किए। अनूप धानक कुछ हद तक उनके सवालों का जवाब देते दिखे। ग्रामीणों ने किसान आंदोलन में 750 किसानों की मौत, किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर भी सवाल पूछे। मंत्री अनूप धानक ने कहा कि एमएसपी पर फसल खरीदने की बात कही तो ग्रामीण बोले आधी फसल भी एमएसपी पर नहीं खरीदी जा रही। ग्रामीणों ने पूछ लिया मंत्री जी आप एमएसपी क्या है यह समझाओ? पूर्व मंत्री अनूप धानक बोले न्यूनतम समर्थन मूल्य।
अनूप धानक बुधवार को उकलाना विधानसभा के गांव श्यामसुख में लोगों को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां नुक्कड़ सभा को संबोधित करने से पहले ही लोगों ने उनको घेर कर सवाल पूछने शुरु कर दिए। ग्रामीणों ने कहा कि आप 5 साल मंत्री रहे हमारे के लिए पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं करा सके। हम आज भी खारा पानी पी रहे हैं। हमारा जलघर का काम था हम आपके पास गए थे। आपके हाथ में पावर थी।
आप हमारे जलघर तक जाने को तैयार नहीं थे हम किसी तरह आपको लेकर गए।आपने 5 साल में हमारा यह काम नहीं कराया। आप दस साल से विधायक हो अपने हलके में पानी नहीं दिला सकते तो आपको वोट क्यों दे? आपके ठेकेदार काम नहीं करते। मंत्री बोले मेरा कोई ठेकेदार नहीं। सवाल करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि 5 साल पहले चुनकर गए थे धन्यवादी दौरे के बाद कभी नहीं आए। आज वोट मांगने आ गए।
किसानों ने कहा कि 2014 में रेवाड़ी की रैली में नरेंद्र मोदी ने पीएम बनने से पहले जनसभा में कहा था कि फसलों को एमएसपी पर खरीदेंगे। किसानों के खर्च की लागत के अलावा अतिरिक्त पैसा देंगे। आज तक एमएसपी पर खरीद नहीं कर पाए। आप हमारे गांव के केवल 4 लोगों के ही काम करते हो, उन लोगों को ही जानते हो। हमारा काम क्यों नहीं किया। मंत्री बोले आपकी गोशाला में ग्रांट दी थी- ग्रामीण बोले पता नहीं किसको दी।