रॉक बैंड माई केमिकल रोमांस के पूर्व ड्रमर बॉब ब्रायर का निधन
अमेरिकी संगीतकार बॉब ब्रायर का निधन हो गया है। वे रॉक बैंड माई केमिकल रोमांस के पूर्व ड्रमर थे। इस रॉक बैंड में रहते हुए उन्हें काफी लोकप्रियता मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉब का निधन बीते शुक्रवार शाम हुआ। बॉब के निधन की जानकारी शुक्रवार को सामने आई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते मंगलवार संगीतकार को उनके टेनेसी स्थित घर में मृत पाया गया।
निधन का कारण स्पष्ट नहीं
रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉब को आखिरी बार 4 नवंबर 2024 को सार्वजनिक रूप से देखा गया था। बॉब के निधन का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक कानून प्रवर्तन के सूत्रों के मुताबिक संगीतकार के हथियार व उनके संगीत उपकरणों के साथ किसी तरह की छेडछाड़ के साक्ष्य नहीं मिले हैं। इससे किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना को खारिज किया जा सकता है। फिलहाल चिकित्सक बॉब की मौत के कारणों की जांच कर रहे हैं।
रॉक बैंड ने की ये अपील
माई केमिकल रोमांस बैंड के प्रवक्ता ने बॉब के निधन की सूचना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, ‘बॉब के निधन की खबर से स्तब्ध हैं। इस मुश्किल घड़ी में रॉक बैंड आपसे धैर्य बनाए रखने की अपील करता है’। बॉब का जन्म 31 दिसंबर 1979 को शिकागो में हुआ था। इसी महीने के आखिर में उनका जन्मदिन पड़ता।
2004 में रॉक बैंड का बने हिस्सा
बॉब ब्रायर ने करियर की शुरुआत बतौर साउंड इंजीनियर और टूर मैनेजर की। इसके बाद साल 2004 में वे माई केमिकल रोमांस के सदस्यों से मिले और इस बैंड का हिस्सा बनकर संगीतकार बन गए। इस बैंड का हिस्सा रहते हुए उन्होंने तीन एल्बमों में योगदान दिया। वे 2014 तक इस बैंड से जुड़े रहे। हाथों में परेशानी होने के चलते 2021 में उन्होंने ड्रम बजाना छोड़ दिया था।