पूर्व सीएम की बेटी बनी आर्मी अफसर, खुद कंधे पर सजाए सितारे

सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी श्रेयशी निशंक सेना के मेडिकल कोर में बतौर आर्मी अफसर शामिल हुई हैं. पोखरियाल ने खुद ट्विटर पर उन्हें स्टार लगाते हुए फोटो ट्वीट की जिसे कई हजार बार रिट्वीट किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, रुड़की के मिलिट्री हॉस्पिटल में श्रेयसी अपनी सेवाएं देंगी. 

रमेश पोखरियाल ने बेटी की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि बेटी के सेना में शामिल होने की खबर शेयर करते हुए मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.

 

उन्होंने कहा कि श्रेयशी निशंक ने उत्तराखंड की सैन्य परंपरा को जारी रखते हुए आर्मी मेडिकल कोर ज्वाइन किया.

एक बार फिर सुब्रमण्यम स्वामी हुए बीजेपी के खिलाफ

रिपोर्ट के मुताबिक, कमांडेंट और परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में डॉ. श्रेयशी ने सेना ज्वाइन की.

एक अखबार के मुताबिक, रमेश पोखरियाल ने कहा कि उनके परिवार से कोई सेना में नहीं था. वे चाहते थे कि कोई जाए. बेटी ने ऐसा करके उन्हें गर्व महसूस कराया है.

बताया जाता है कि मॉरीशस में एक अंतरराष्ट्रीय मेडिकल यूनिवर्सिटी में श्रेयसी को जॉब मिला था, लेकिन श्रेयसी ने देश में ही काम करने का फैसला किया. वह बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन 2 साल पहले मिलिट्री को लेकर तैयारी शुरू की.

 
 
 
 
Back to top button