आसाराम से मिले पूर्व चीफ जस्टिस, पैर छूकर लिया आशीर्वाद

नाबालिग से यौन उत्पीड़न के आरोपी आसाराम से सिक्किम के पूर्व मुख्य न्यायाधीश की मुलाकात का एक वीडियो वायरल हो रहा है। कोर्ट परिसर के इस वीडियो में जज आसाराम से पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं।

इस मामले में भार्गव ने कहा कि वह किसी निजी समारोह में शिरकत करने जोधपुर आए हुए हैं। इस दौरान उनकी आसाराम से मिलने की इच्छा हुई और वे कोर्ट परिसर में आ गए।
भार्गव ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है और जो भी होगा न्याय ही होगा। भार्गव के आने से आसाराम भी काफी उत्साहित नजर आए और मीडिया के सामने आसाराम ने कहा कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश और राज्यपाल होते हुए भी वे दर्शन करने के लिए आए हैं। भार्गव मुझे और न्यायपालिका दोनों को जानते हैं इसलिए आगे जो कुछ भी होगा वो अच्छा ही होगा।