ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने क्रिकेट कमेंट्री से लेने संन्यास

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल  ने क्रिकेट कमेंट्री से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। दिग्गज ने इसके साथ ही 45 साल के अपने शानदार कमेंट्री करियर को अलविदा कह दिया है। 78 वर्षीय ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान चैपल को खेल पर अपने बुद्धिमान विचारों और उनके बारे में बताने के अपने सीधे तरीके के लिए विश्व स्तर पर जाना जाता है। चैपल रिची बेनाउड , बिल लॉरी और टोनी ग्रेग के साथ तीन दशकों से अधिक समय तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के ब्रॉडकास्टिंग टीम का हिस्सा रहे।

ईएसपीएनक्रिकंफो ने चैपल के हवाले से कहा, ”मुझे वह दिन याद है जब मुझे पता था कि मेरे पास क्रिकेट खेलने के लिए ठीक-ठाक वक्त है, लेकिन मैंने उस वक्त क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया, फिर उसके बाद मैंने कमेंट्री बॉक्स का रूख किया। मैंने पिछले दिनों महान रग्बी लीग कमेंटेटर रे वारेन के रिटायरमेंट के बारे में सुना, जिसके बाद मेरे मन में यह ख्याल आया।” 

चैपल ने 75 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 30 टेस्ट मैच में वह बतौर कप्तान खेले। 

Back to top button