दूसरों के साथ खाना खाते दिखी विदेशी महिला, वीडियो पर लिखा- भारत है गंदा देश! फिर आगे कर दी ऐसी बात
भारत को लेकर विदेशी लोगों की राय कुछ खास नहीं है. कई बार विदेशियों के साथ भारत में कुछ लोग अभद्र व्यवहार भी करते हैं. कभी उनके साथ लूटपाट और चोरी की घटनाएं हो जाती हैं, तो कभी छेड़छाड़ का भी सामना करना पड़ता है. इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में महिलाओं और गरीबों के साथ अत्याचार की वजह से भी भारत का नाम दुनिया में खराब होता है. लेकिन कुछ लोगों के साथ भारत में ऐसा व्यवहार किया जाता है, जिसे वो कभी भूल नहीं पाते. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक विदेशी महिला पार्क के अंदर भारतीय लोगों के साथ खाना खाती हुई दिख रही है. लेकिन जो उसने वीडियो शेयर किया है, उस पर लिखा है कि भारत एक गंदा देश (India is Dirty Country) लिखा है. लेकिन थोड़ी देर में ही सारी बातें सामने आ जाती हैं.
इंस्टाग्राम पर महिला ने भारत के लोगों से इस वीडियो को नहीं देखने के लिए कहा है. महिला ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @desi.zubi पर इस वीडियो को शेयर किया है. कजाकिस्तान की रहने वाली इस महिला का नाम तो नहीं पता, लेकिन ये भारत में ही रहती है. वीडियो के शुरुआत में ये महिला अपने बालकनी से खड़ी होकर सड़क पर सब्जी बेच रहे लोगों को दिखलाती है. इस दौरान वीडियो में लिखा है, ‘भारत एक गंदा देश है. यही वो बात है, जो अक्सर विदेशी इंफ्लुएंसर भारत को लेकर कहते हैं.’ इसके बाद ये महिला पार्क में पहुंचती है और वहां पर बैठे एक कपल के साथ उनका खाना शेयर करने लगती है. फिर महिला लिखती है कि यह वीडियो भारत के लोगों को नहीं देखना चाहिए, बल्कि विदेशी लोगों को देखना चाहिए. महिला ने आगे लिखा है कि जब हम सड़क से गुजर रहे थे, तभी हमने रुकने का फैसला किया. पार्क में बैठे इस कपल ने मुझे और मेरे पति को देखा.