वैशाली में ऑक्सीजन प्लांट की वैन से 60 लाख रुपए की विदेशी शराब बरामद

हाजीपुर: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन इसके बावजूद शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिलों में आए दिन शराब की बड़ी-बड़ी खेप पकड़ी जा रही है। ताजा मामला वैशाली जिले से सामने आया है, जहां पर पुलिस ने 649 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

60 लाख की विदेशी शराब बरामद
जानकारी के मुताबिक, जिले की पातेपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मालपुर पंचायत के श्मशान घाट के पास से एक ऑक्सीजन प्लांट की वैन को जब्त कर जब उसकी तलाशी ली तो उससे 649 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मालपुर गांव स्थित एक ठिकाने पर गुरुवार की रात छापेमारी की। इस दौरान ट्रक पर लदी हरियाणा निर्मित 649 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी। बरामद शराब की कीमत 60 लाख रुपये है।

ट्रक का उपचालक गिरफ्तार
सूत्रों ने बताया कि मौके से ट्रक के उपचालक लव सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि धंधेबाज इसे नए साल के अवसर पर शराब खपाने की फिराक में थे। 

Back to top button