सालों से बंद पड़ा स्कूल देखने घुसे लड़के, नजर आया खुफिया दरवाजा, अंदर थी ऐसी चीज

शहरों में अक्सर कई इमारतें ऐसी मिल जाती हैं जो अलग-अलग कारणों से बंद हो जाती हैं, वहां कोई काम नहीं होता. समय के साथ ये इमारतें उजाड़ और भुतही लगने लगती हैं. लोग उसमें जाना भी छोड़ देते हैं. ऐसी इमारतों को देखने, उसे महसूस करने और दूसरों को दिखाने अर्बन एक्सप्लोरर जाते हैं. अर्बन एक्सप्लोरर वो लोग होते हैं जो शहरों की बंद पड़ी इमारतों के अंदर घुसते हैं और उसे एक्प्लोर करते हैं, उसके इतिहास को जानने की कोशिश करते हैं और इस बात की भी जांच करते हैं कि क्या वहां पर कोई भूत-प्रेत का साया भी है या नहीं. हाल ही में ऐसे कुछ अर्बन एक्सप्लोरर एक बंद पड़े स्कूल में घुसे. अंदर देखते-देखते उन्हें एक खुफिया (Abandoned School viral video) दरवाजा मिला. जैसे ही वो उसके अंदर गए, डर के मारे वो लोग वहां से भाग निकले.

इंस्टाग्राम यूजर रॉटिंग मिडवेस्ट (@rotting.midwest) पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें उनकी टीम एक सालों से बंद पड़े स्कूल में घुसते हैं. वीडियो कहां का है ये तो नहीं पता, पर वो काफी हैरान करने वाला है. लड़के बताते हैं कि वो कहीं घूमने निकले थे, जब उन्हें ये खाली पड़ा स्कूल नजर आया. अंदर जाकर उन्हें स्कूल का एक हिस्सा दिखा, जो कुर्सियों और मेज से बंद कर दिया गया. उसे हटाकर वो उस हिस्से में चले गए.

स्कूल में दिखी हैरान करने वाली चीज
उस हिस्से में अंदर जाकर कैंटीन दिख रही थी. उसी हिस्से में लड़कों को छत पर एक खुला हिस्सा नजर आया. वहां पर उन्होंने सीढ़ी लगाई और ऊपर चले गए. जगह उन्हें काफी डरावनी लग रही थी, पर वो उसे एक्सप्लोर करते जा रहे थे. अंदर खाली पड़े, डरावने कमरे थे. पर फिर जब वो वहां से बेसमेंट में गए, तब उन लोगों को बहुत ही हैरान करने वाली चीज दिखी. वहां पर एक खुफिया दरवाजा था. दरवाजा खोलते ही जैसे एक अलग दुनिया नजर आ रही थी. स्कूल के नीचे एक बहुत ही लंबी टनल थी जो खत्म होने का नाम नहीं ले रही थी. वहां जाकर कुछ कमरे दिखे. कमरे में उन्हें किसी की परछाई नजर आई, बस उसे देखकर वो लोग डर के मारे वहां से भाग निकले.

Back to top button