पहली बार यूपी में एक दिन में आए कोरोना के चौका देने वाल्रे आकड़े मरीजो की संख्या पहुंची….
देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी एक बार फिर कोरोना मरीजों का रिकॉर्ड बना है। पहली बार एक ही दिन में 800 से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। शुक्रवार को 19 की वायरस ने जान ले ली। अब तक 507 लोग दम तोड़ चुके हैं।
अब कुल संक्रमितों की संख्या 16,594 हो गई है। सबसे ज्यादा 151 मामले गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं। बृहस्पतिवार दोपहर 3 बजे तक एक दिन में रिकॉर्ड 817 मरीज मिलने की पुष्टि की गई है।
आंकड़ों के अनुसार मात्र 24 घंटे में ही अधिकतम मरीज मिलने का रिकार्ड टूट गया। प्रदेश और नोएडा में एक दिन में अधिकतम मरीज का रिकार्ड बना है। एक दिन पहले बुधवार को 630 मरीज सामने आए थे।
जो प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद मरीजों की अधिकतम संख्या थी। अब प्रदेश में कोविड एक्टिव मरीजों की संख्या 6092 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आगरा में 15, मेरठ 08, नोएडा 151, लखनऊ 31, कानपुर नगर 46, गाजियाबाद 36, सहारनपुर 26, फिरोजाबाद 15, मुरादाबाद 01, वाराणसी 17, रामपुर 16, जौनपुर 13, बस्ती 09, बाराबंकी 04, अलीगढ़ 27, हापुड़ 31, बुलंदशहर 30, अयोध्या 04, गाजीपुर 20, अमेठी 07, आजमगढ़ 03, प्रयागराज 08, संभल 17, संत कबीर नगर 02, मथुरा 19, सुल्तानपुर 20, गोरखपुर 09, मुजफ्फर नगर 21, देवरिया 06, रायबरेली 03, लखीमपुर खीरी 07, गोंडा 03, अमरोहा 13, आंबेडकर नगर 01, बरेली 08, इटावा 14, हरदोई 02, महाराजगंज 03, कन्नौज 06, पीलीभीत 11, शामली 05, जालौन 06, सीतापुर 01, बदायूं 18, झांसी 04, चित्रकूट 10, मैनपुरी 15, मिर्जापुर 08, फर्रुखाबाद 06, उन्नाव 10, बागपत 08, एटा 01, हाथरस 04, मऊ 01, कानपुर देहात बलिया 02, शाहजहांपुर 14, कासगंज 03 और हमीरपुर में 01 मरीज मिला है। अब तक कुल 9995 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 507 मरीजों की मौत हुई है।