गंभीर को टीम में ना जोड़ पाने को लेकर पहली बार शाहरुख खान ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये भावुक बयान

आईपीएल 11 की नीलामी खत्म हो गई है. इस नीलामी में जहाँ कई ऐसे भी निर्णय लिए है,जोकि किसी भी क्रिकेट फैन को हैरान कर सकते है. इस बार जहाँ केकेआर ने नीलामी में सबको हैरान करते हुए टीम के सबसे स्टार खिलाड़ी गौतम गंभीर के लिए बोली नही लगाईं थी.जिसके बाद शाहरुख़ खान की काफी ज्यादा आलोचना की जा रही थी. वही ऐसे में शाहरुख ने गौतम गंभीर को लेकर एक भावुक सन्देश दे दिया है.
सोशल मीडिया पर दिया है सन्देश
हाल में ही शाहरुख ने ट्विटर पर अपने फैन्स से लाइव चैट की थी. इस दौरान उनसे एक फैन ने पूछा कि एक लाइन गौतम गंभीर के लिए. इसका जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा कि मुझे उसकी याद आएगी.
गौतम ने खुद की ये अपील
गौतम गंभीर को लेकर बात करते हुए केकेआर के मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकी मैसूर ने कहा था कि गौतम गंभीर के कहने पर ही फ्रैंचाइजी ने न तो उनपर बोली लगाई और न ही उन्हें आरटीएम से टीम में लिया.
भारत के दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव की बेटी हैं बेहद खुबसुरत, फोटो देख नहीं होगा यकीन…
वही आगे उन्होंने कहा था कि गौतम गंभीर हमारे प्लान का हिस्सा थे.हम उन्हें आरटीएम से टीम में लेना चाहते थे, लेकिन ऑक्शन से पहले उन्होंने इस बारे में हमसे बात की. उन्होंने हमसे दूसरी टीम से जुड़ने की बात की और खुद के लिए आरटीएम का उपयोग नहीं करने की बात कही. हमें नहीं पता कि वह क्यों ऐसा चाहते थे? 7 सफल सालों बाद टीम से बाहर होते उन्हें देखना वाकई हमारे लिए दुखद है.
खुद को सीनियर खिलाड़ी के रूप में देखना चाहते है गंभीर
वही गंभीर ने आईपीएल में अपनी भूमिका को लेकर बात करते हुए कहा था कि, “हां, यह काफी मुश्किल होगा, क्योंकि केकेआर ने बतौर बल्लेबाज, नेतृत्वकर्ता और व्यक्ति के तौर पर मुझे व्यक्त करने का मंच प्रदान किया. हालांकि, मैं केकेआर के फैसले का सम्मान करता हूं. उनके इस कदम के पीछे कुछ मजबूत कारण होंगे, जो उन्होंने मुझे बताए और मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है.” उन्होंने कहा, “मेरे दिल में उनके लिए कोई द्वेष नहीं है, शायद मेरे लिए कोई नई चुनौती इंतजार कर रही है. मुझे इन चुनौतियों को स्वीकार करने में खुशी होगी। देखते हैं क्या होता है.”