रक्षाबंधन पर पहली बार पहन रहीं हैं साड़ी तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान
वैसे तो राखी का त्योहार भाइयों और बहनों दोनों के लिए ही बेहद खास होता है, लेकिन इसके लिए भाईयों से ज्यादा बहनें उत्साहित रहती हैं। हर बहन रक्षाबंधन के त्योहार के लिए पहले से ही खूब तैयारी करके रखती हैं। बहनें अपने भाई से लिए सबसे खूबसूरत राखी तलाशती हैं और उनकी पसंदीदा मिठाई तैयार करती हैं। इसके साथ-साथ वो इस दिन खूब सजती और संवरती हैं।
राखी एक ऐसा त्योहार होता है, जिसमें हर लड़की, हर महिला एथनिक आउटफिट ही पहनना पसंद करती है। बहुत सी लड़कियां तो भाईयों के इस त्योहार पर पहली बार साड़ी पहनती हैं। साड़ी में हर लड़की का लुक काफी खूबसूरत और सादगी भरा लगता है। ऐसे में अगर आप इस रक्षाबंधन के त्योहार पर पहली बार साड़ी पहन रहीं हैं तो कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखें। इन बातों को ध्यान में रखकर आप अपने लुक को और खूबसूरत बना सकती हैं।
पेटीकोट की फिटिंग हो सही
अगर पहली बार साड़ी पहन रहीं हैं तो उसके लिए फिटिंग का पेटीकोट अवश्य बनाएं। बहुत सी लड़कियां अपनी मम्मी या बड़ी दीदी का पेटीकोट पहन लेती हैं। जिस वजह से उनका लुक खराब हो जाता है। ये गलती कभी न करें। पेटीकोट हमेशा अपनी ही फिटिंग का बनवाएं, ताकि आपका लुक प्यारा दिखे।
ब्लाउज की सही फिटिंग और डिजाइन भी है जरूरी
साड़ी के लुक को खूबसूरत बनाने के लिए सही ब्लाउज का चयन अवश्य करें। अगर ब्लाउज सही फिटिंग का नहीं होगा तो आप असहज हो सकती हैं। ऐसे में अपनी साड़ी से मैच करता हुआ ब्लाउज तैयार करें। इसकी डिजाइन का चयन अपने हिसाब से करें, ताकि आप देखने में खूबसूरत लगें।
लंबाई हो सही
साड़ी की लंबाई अगर सही नहीं होगी, तो ये आपका लुक खराब कर सकती है। साड़ी हमेशा फुटवियर पहनने के बाद ही बांधें। अगर ये लंबी होगी तो आपको चलने में परेशानी हो सकती है। वहीं अगर साड़ी छोटी बांधेंगी तो नीचे दिखता हुआ पेटीकोट लुक बिगाड़ सकता है।
सही से करें पल्लु ड्रेप
अगर पहली बार साड़ी पहन रहीं हैं तो पल्लु को सही से ड्रेप करके पिन करें। खुला पल्लु आपको परेशान कर सकता है। अगर आप कंफर्टेबल हैं तो पल्लु को खुला भी रख सकती हैं।
फुटवियर और आभूषण
पहली बार साड़ी पहन रहीं है तो उसके साथ ज्यादा हील्स वाले फुटवियर न पहनें। इससे आप परेशान हो सकती हैं। साड़ी के साथ फुटवियर वही पहनें, जिसमें आप पहले से ही सहज हों। इसके साथ-साथ ज्वेलरी को भी मिनिमल ही रखें। साड़ी के साथ वाली ज्वेलरी मैचिंग की होनी चाहिए।