न्‍यू ईयर सेल‍िब्रेशन के ल‍िए कर रहे हैं इंटरनेशनल ट्रि‍प का प्‍लान, तो बेस्‍ट रहेंगी ये 4 जगहें

अगर आप इस बार व‍िदेशों में न्‍यू ईयर सेल‍िब्रेट करना चाहते हैं तो हम आपको बजट फ्रेंडली डेस्‍ट‍िनेशंस (New Year 2025 International Trip Plan) के बारे में बताने जा रहे हैं। आप यहां पर फैमि‍ली फ्रेंड्स या पार्टनर के साथ न्‍यू ईयर इंजॉय कर सकते हैं। ये ट्रि‍प आपके लि‍ए यादगार हो जाएगी। तो देर क‍िस बात की तुरंत ट‍िकट बुक करें और व‍िदेश में नए साल का जश्‍न मनाएं।

साल 2024 अब बस खत्‍म ही होने वाला है। सभी को नए साल यानी क‍ि 2025 का इंतजार है। नए साल का जश्‍न मनाने के ल‍िए ज्‍यादातर लोग गोवा की प्‍लान‍िंग करते हैं। दरअसल भारत में न्‍यू ईयर सेल‍िब्रेशन के ल‍िए गोवा से बेहतर कोई जगह नहीं है। क्र‍िसमस से लेकर न्‍यू ईयर तक गोवा गुलजार रहता है। अगर आप इस बार गोवा नहीं बल्‍कि व‍िदेशों (Top International Destinations) में नए साल को सेलि‍ब्रेट करना चाहते हैं तो ये खबर आपके ल‍िए ही है। हम आपको बजट फ्रेंडली फॉरेन डेस्‍ट‍िनेशंस (New Year 2025 International Trip Plan) के बारे में बारे में बताने जा रहे हैं जहां नए साल का सेल‍िब्रेशन आपके ल‍िए यादगार बन जाएगा। आप यहां फैम‍िली, फ्रेंड्स या पार्टनर क‍िसी के भी साथ जा सकते हैं। आइए उन डेस्‍ट‍िनेशंस (New Year Celebration 2025) के बारे में व‍िस्‍तार से जानते हैं-

थाईलैंड
आमतौर पर भारतीयों की पहली पसंद थाईलैंड ही होती है। आप यहां बजट में सफर कर सकते हैं। यहां के खूबसूरत बीच, नाइट लाइफ और स्ट्रीट फूड आपका दिल जीत लेंगे। पटाया और फुकेट जैसे शहर किफायती हैं और यहां रुकने से लेकर खाने-पीने तक सब कुछ सस्ते में मिल जाता है। न्‍यू ईयर पर ये जगह पर्यटकों से गुलजार होती है। आप 2025 में नए साल को यहां सेल‍िब्रेट कर सकते हैं।

इंडोनेशिया (बाली)
बाली दुनिया के सबसे खूबसूरत आइलैंड्स में से एक है। ज्‍यादातर कपल्‍स यहां हनीमून मनाने के ल‍िए जाते हैं। यह एक बजट फ्रेंडली इंटरनेशनल डेस्टिनेशन है। यहां के Beach, मंदिर और वाटर स्पोर्ट्स नए साल का जश्न मनाने के लिए परफेक्ट हैं। ब‍िना देर क‍िए आप बाली का ट‍िकट करा लें। वरना मौके पर महंगाई बढ़ सकती है।

भूटान
अगर आप वीजा फ्री डेस्‍टि‍नेशन की तलाश में हैं तो आप भूटान के ल‍िए ट्र‍िप प्‍लान कर सकते हैं। ये भारत से ज्‍यादा दूर भी नहीं है। भूटान को हैप्‍पीनेस का देश भी कहा जाता है। आप फैम‍िली फ्रेंड्स के साथ यहां न्‍यू ईयर सेल‍िब्रेट कर सकते हैं। ये ट्र‍िप आपके बजट में भी होगी। यहां का शांत वातावरण आपको सुकून देगा।

मलेशिया
भारतीयों की पसंद में मलेशिया जरूर शामि‍ल होता है। मलेशिया का कुआलालंपुर अपने मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर और सांस्कृतिक धरोहर के लिए फेमस है। अगर आप मलेश‍िया में न्यू ईयर मनाने की प्‍लान‍िंग कर रहे हैं तो पेट्रोनास टावर्स, चाइना टाउन और लंगकावी आइलैंड आपके ल‍िए बेस्‍ट होगा। ये ट्रि‍प आपकी बजट में हो जाएगी।

ऐसे बजट में प्‍लान करें ट्र‍िप
फ्लाइट और होटलों की प्री-बुकिंग कर लें ताक‍ि आपको डि‍स्‍काउंट म‍िल सके।
दोस्तों या परिवार के साथ ट्रैवल करें ताक‍ि खर्चा आपस में बांटा जा सके।
वि‍देशों में लोकल ट्रेन या बस का इस्‍तेमाल करें।

Back to top button