शानदार फोटोग्राफी और एडिटिंग के लिए iPhone में ये 7 बेस्ट ऐप

फोटो एडिटिंग के मामले में एडोब के सॉफ्टवेयर से बेहतर कोई सॉफ्टवेयर नहीं हो सकता है। आईफोन के लिए एडोब का एक ऐप Adobe Photoshop Express है। इसमें कई लेयर्स, सेलेक्शन टूल और एडजस्टमेंट जैसे कई सारे ऐप मिलेंगे। इसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
