शानदार फोटोग्राफी और एडिटिंग के लिए iPhone में ये 7 बेस्ट ऐप

फोटो एडिटिंग के मामले में एडोब के सॉफ्टवेयर से बेहतर कोई सॉफ्टवेयर नहीं हो सकता है। आईफोन के लिए एडोब का एक ऐप Adobe Photoshop Express है। इसमें कई लेयर्स, सेलेक्शन टूल और एडजस्टमेंट जैसे कई सारे ऐप मिलेंगे। इसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

 

Darkroom
इस ऐप की मदद से आप अपनी फोटो को ज्यादा शाइनिंग बना सकते हैं। इसके अलावा hue, saturation और luminosity (HSL) जैसे कई सारे टूल्स हैं। इस ऐप को आईट्यून्स पर 4.9 रेटिंग मिलेगी। साथ ही यह फ्री भी है।

 

Pixlr
वेब बेस्ट पिक्सर का ऐप भी है। इसमें फोटोशॉप सॉफ्टवेयर वाले कई सारे टूल्स हैं। इसमें फोटो की साइज को बदलने का भी ऑप्शन है। इसके अलावा इसमें कई सारे ऑटोमेटिक टूल्स भी हैं।

खत्म हुई कार की बैटरी खत्म होने की टेंशन, दिल्ली में खुला पहला चार्जिंग स्टेशन

 

Facetune 2
आमतौर पर सभी लोगों की फोटो अच्छी नहीं आती है। ऐसे में आप इस ऐप की मदद ले सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप इफेक्ट के साथ बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकते हैं। इसमें आपको बालों को कलर करने जैसे कई सारे ऑप्शन मिलेंगे।

 

Photo Editor by Aviary
इस ऐप में आपको कलर रिप्लेस, टेक्स्ट इनसर्ट के अलावा कई शानदार फिल्टर्स मिलेंगे। इसमें किसी खास एरिया को सेलेक्ट करके ब्लर करने का भी ऑप्शन मिलेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button