जनधन खाताधारकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, पढ़े पूरी खबर…

मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है, प्रधानमंत्री मोदी ने एक के बाद एक कई योजनाओं को लांच किया है. इन सभी योजनाओं में से एक योजना जनधन है, जिसमें मोदी सरकार द्वारा देश के लोगों को बैंक खाते खोलने के लिए प्रेरित किया गया था. कुछ दिनों पहले स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और अन्य बैंकों ने बचत खाताधारकों को अपने खाते में मिनिमम बैलेंस रखने का आदेश जारी किया था.
बैंकों के इस नियम नियम के अनुसार ग्राहकों को अपने खाते में हर महीने मिनिमम बैलेंस रखना अनिवार्य हो गया था, और जो भी ऐसा नहीं करता उसके खाते से पैसा कटने लगा था,लेकिन अब इसमें कुछ विशेष तरह के खातों को इस नियम से ढील दे दी गई है.
ट्रक में जा फंसा इस बच्चे का शव देख नहीं रोक पाया कोई भी अपने आंसू…
अभी तक मिनिमम बैलेंस मेट्रो सिटीज के खाताधारकों को 3 हजार रुपये,छोटे शहरों में 2 हजार रुपये और गांव-देहात में 1000 रुपये खाते में रखना अनिवार्य है. जब की पहले यह सीमा 5 हजार रुपये थी, जिसके बाद SBI ने इसको घटा दिया था.
इसी बीच मोदी सरकार ने आम लोगों को एक बार फ़िर राहत देते हुए सभी जनधन खातों, सैलरी अकाउंट, स्टूडेंट अकाउंट, स्टाफ अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की अनिवार्यता खत्म कर दिया है. इन में सरकार की किसी स्कीम के तहत खोले गए अकाउंट्स और 18 साल से कम उम्र के बच्चों के खोले गए अकाउंट को भी इससे बाहर रखा गया है.





