सीएम नीतीश के लिए कार, डिप्टी सीएम के लिए उड़नखटोले का इंतजाम को राजद ने कहा साजिश
भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हाइजेक कर लिया है। मुख्यमंत्री के लिए कार की सवारी और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के लिए हेलीकॉप्टर का इंतजाम कर भाजपा ने यह बात साबित कर दी कि वह नीतीश कुमार के रुतबे को कम करने के लिए साजिश रच रही। यह बात राष्ट्रीय जनता दल के विधायक मुकेश रोशन ने वैशाली में कही तो सियासी महकम में हलचल सी मच गई। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने मुख्यमंत्री को हाइजेक कर लिया है। धीरे-धीरे नीतीश कुमार के राजनैतिक हैसियत को कम करती जा रही है। आने वाले समय में भाजपा नीतीश कुमार पैदल चलने पर मजबूर करने वाली है।
भाजपा कहीं नीतीश कुमार को पैदल न कर दें
राजद विधायक ने कहा कि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पहुंचे थे। चौंकाने वाली बात यह रही कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से सड़क मार्ग के जरिए कार में बैठकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जबकि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। यह देख सब दंग रह गए। मुकेश रौशन ने कहा की उड़नखटोले में उड़ते अपने उप मुख्यमंत्री के सामने जिस तरह सीएम नीतीश कुमार सड़क पर दिखे उससे लगता है कि आने समय में कहीं वह नीतीश कुमार को पैदल न कर दें।
सीएम नीतीश के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव
इधर, कार्यक्रम में शामिल हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से जब सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। जदयू-भाजपा के गठबंधन को लेकर सम्राट चौधरी ने साफ़ कर दिया की नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर गठबंधन में कोई संशय नहीं है।