Apple के सबसे बड़े सालाना इवेंट के लिए रह गया कुछ घंटों का इंतजार, Siri को लेकर हो सकते हैं ये बदलाव

एपल के एनुअल वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्ररेंस (Worldwide Developers Conference 2024) के लिए मात्र कुछ घंटे रह गए हैं।

WWDC 2024 में कंपनी अपकमिंग सॉफ्टवेयर अपडेट को लेकर एलान कर सकती है। इसके अलावा, माना जा रहा है कि कंपनी अपने डिजिटल असिस्टेंट सिरी को लेकर कुछ नए बदलाव पेश कर सकती है।

इसी कड़ी में सिरी के अपकमिंग फीचर्स को लेकर एक लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, सिरी के नए बदलावों के साथ यह नेचुरल लैंग्वेज कमांड को समझने की खूबी के साथ आ रहा है।

Siri को लेकर हो सकते हैं ये बड़े बदलाव
कैमरा- सिरी कैमरा कंट्रोल के लिए यूजर के वॉइस कमांड पर प्रतिक्रिया देने की खूबी के साथ आ सकती है। यूजर वॉइस कमांड के जरिए वीडियो-फोटो मोड बदलने, शटर टाइम शुरू करने जैसे काम सिरी से करवा सकेंगे।

मेल- मेल ऐप के लिए एपल जीमेल से एक पेज ले रहा है, जिसमें मशीन लर्निंग के साथ मेल को ऑटोमैटिकली क्लासिफाई किया जा सकेगा।

इसी के साथ सिरी मेल कम्पोज करने से लेकर मेल भेजने और शेड्यूल करने जैसे काम कर सकेगी। मेल को जंक मार्क करने, मेल को समराइज करने और स्मार्ट रिप्लाई के लिए भी सिरी का इस्तेमाल हो सकेगा।

सफारी- सफारी में सिरी के इंटीग्रेशन के साथ वेबपेज समरी की सुविधा मिल सकती है। यह एंड्रॉइड यूजर्स को मिलने वाली गूगल जेमिनी जैसे ही काम करेगा।

इसके अलावा, यूजर्स नए टैब ग्रुप और प्राइवेट टैब ओपन करने के लिए सिरी को वॉइस कमांड दे सकेंगे।

फोटोज- एपल अपने यूजर्स के लिए जनरेटिव एआई के साथ कुछ नए फोटो एडिटिंग फीचर्स पेश कर सकता है।

इन फीचर्स के साथ फोटोज से अनचाहे ऑब्जेक्ट को रिमूव करने और गैप को जनरेटिव एआई की मदद से भरने का काम किया जा सकता है।

वॉइस मेमो- सिरी के साथ नए बदलावों के बाद हैंड-फ्री वॉइस मेमो रिकॉर्ड करने की सुविधा मिल सकती है।

सिरी को नई रिकॉर्डिंग, स्पीकिंग शुरू करने -रिकॉर्डिंग रोकने और रिकॉर्डिंग को एक सही फोल्डर में मूव करने जैसे टास्क वॉइस कमांड के जरिए दिए जा सकते हैं।

Back to top button