120 सालों से घर के नीचे छुपा था कमरा, लड़की ने फर्श पर बने दरवाजे को खोला
जो पुराने घर होते हैं, उनमें कोई न कोई रहस्यमयी बात होती है. उसका राज सालों पहले घर के मालिक के साथ चला जाता है, इस वजह से आज के दौर के लोगों के लिए वो पहेली बनकर रह जाता है. ऐसा ही एक लड़की के साथ भी हुआ, जिसने एक घर के नीचे छुपे खुफिया कमरे में प्रवेश किया. कमरे का दरवाजा घर (Girl open 120 year old hidden room) की फर्श पर ही बना था. लड़की ने जैसे ही फर्श को खोला और वो उसके अंदर गई, उसने जो देखा, वो देखकर उसके होश उड़ गए. आपको बता दें कि वीडियो का आखिरी हिस्सा एनिमेशन से बनाया गया है, वो हकीकत नहीं है, ये बात वीडियो में खुद बताई गई है.
इंस्टाग्राम यूजर निकोल क्लेयर एक लेखिका हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक लड़की सेलर में प्रवेश करती नजर आ रही है. ये लड़की निकोल तो नहीं लग रही है, शायद उन्होंने किसी और महिला का वीडियो पोस्ट किया है. पुराने घरों में सेलर एक अंडरग्राउंड कमरा हुआ करता था जिसमें लोग जरूरत की चीजों को स्टोर कर के रखते थे. अक्सर ऐसे कमरों में वाइन रखी जाती थी. वीडियो में लड़की उस सेलर के दरवाजे को खोलती है.
क्या है वीडियो की सच्चाई?
वीडियो में दी गई जानकारी में बताया गया है कि उस दरवाजे को 120 सालों में कभी नहीं खोला गया. जैसे ही वो अंदर घुसती है, उसे वहां पर किताबें और सोफा दिखता है. दरअसल, निकोल ने इस वीडियो को एनिमेशन से बनाया है. उनका कहना है कि वीडियो का पहला भाग, जिसमें लड़की नजर आ रही है, वो असल वीडियो है. पर अगला भाग, जिसमें किताबें दिख रही हैं, वो कल्पना है, एनिमेशन से बनाया गया है. निकोल अपने लिए एक ऐसी लाइब्रेरी चाहती हैं और इसी दुनिया में रहना चाहती हैं, इस वजह से उन्होंने इस वीडियो का निर्माण किया है.