11 सालों तक मॉडल थी लड़की, जबरदस्ती करवाया जाता था ऐसा काम, वीडियो बनाकर खोल दिए राज!

मॉडलिंग की दुनिया काफी रहस्यमयी होती है. बाहरी लोगों को ये दुनिया चकाचौंध वाली लगती है, पर अंदर की सच्चाई अलग ही होती है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने दावा किया कि वो 11 सालों से एक अंडरगार्मेंट ब्रांड में मॉडल थी और उससे जबरदस्ती कुछ चीजें करवाई जाती थीं. अब उसने वीडियो बनाकर राज खोला है. इन चीजों में सबसे ज्यादा शरीर को खूबसूरत बनाने के लिए किए गए काम थे. ये एक वायरल वीडियो है, जिसे लेकर लोगों का कहना है कि ये कोई असली मॉडल नहीं है, केवल अपने वीडियो वायरल करने के लिए ऐसे दावे कर रही है. इस वजह से न्यूज18 हिन्दी इस वीडियो के सही होने की पुष्टि नहीं करता है.

इंस्टाग्राम अकाउंट @my_beautytips_ पर हाल ही में एक लड़की का वीडियो पोस्ट किया गया, जो खुद को विक्टोरिया सीक्रेट की मॉडल बता रही है. पर हकीकत क्या है, ये हम दावे से नहीं कह सकते क्योंकि लड़की का नाम तक वीडियो में नहीं बताया गया है. हालांकि, लड़की के दावे चौंकाने वाले हैं. उसका कहना है कि वो 11 सालों तक मॉडल थी और उसे जबरदस्ती खुद को खूबसूरत बनाने के लिए कुछ उपाय करने होते थे. इस वीडियो में उसने गलत से ज्यादा सुंदर लगने के उपाय बताए हैं, इस वजह से भी लोगों को इस महिला की बातों पर शक हो रहा है. कुछ लोग तो इसे AI मॉडल भी बता रहे हैं.

लड़की ने बताया जबरदस्ती बनाना पड़ता था खुद को सुंदर
अब सच जो भी हो, पर लड़की ने सुंदर दिखने के कुछ ऐसे तरीके बताए, जिसे लड़कियां जरूर सुनना चाहेंगी. पर दूसरी ओर आपको ये भी मानना पड़ेगा कि मॉडल्स की लाइफ काफी चुनौतियों भरी होती है. कई पूर्व मॉडल्स ने इंटरव्यू में मॉडलिंग के काले सच का खुलासा किया है. बहरहाल, इस वीडियो में महिला ने बताया कि उसे जबरदस्ती कुछ खाने-पीने की चीजें दी जाती थीं, जिससे उसका शरीर खूबसूरत बने. जैसे चिया सीड खाने से स्तन बढ़ते हैं या फिर ओटमील और शहद चेहरे पर लगाने से चेहरे पर निखार आता है. पर महिला ने दावा किया कि ये चीजें उसे जबरदस्ती करने को कही जाती थीं.

Back to top button