बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की आंसर-की डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स..
बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की आंसर-की रिलीज कर दी है। बीपीएससी ने सहायक प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग लिखित परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर रिलीज की है। एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर लें। उत्तरकुंजी की जांच करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा। इसके बाद वे अपने उत्तरों की जांच कर पाएंगे। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फाॅलो करके उम्मीदवार उत्तरकुंजी की जांच कर सकते हैं।
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद,
होमपेज पर उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें। स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगी। डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।
BPSC Assistant Professor exam 2023: इस तारीख तक दर्ज कराएं आपत्ति
उत्तरकुंजी की जांच करने के बाद अगर किसी भी अभ्यर्थी को लगता है कि उनके क्वैश्चन की जांच ठीक नहीं हुई है तो वे इसके लिए अपनी आपत्तियां 21 जुलाई, 2023 तक दर्ज करवा कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, नेहरू पथ (बेली रोड), पटना, 800001 पर अपनी आपत्ति भेजनी होगी।
BPSC Assistant Professor exam 2023: मई में हुई थी बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा
बीपीएससी की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर परीक्षा का आयोजन 26 मई, 2023 को किया गया था। वहीं, अब उत्तरकुंजी रिलीज की गई है। बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1,70,461 शिक्षक पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।