अगर चेहरे पर नेचुरल ग्लो चाहिए तो रोजाना इन मेकअप और स्किन केयर टिप्स को फॉलो करें…
सुबह की भागदौड़ में ऑफिस के लिए रेडी होना कई बार एक टास्क बन जाता है। थकान और नींद ना पूरी होने की वजह से चेहरा फीका दिखता है और अक्सर महिलाएं इसे छिपाने के लिए ढेर सारा मेकअप करती हैं। मेकअप करने में भी टाइम लगता है। अगर आप रोजाना इस तरह की सिचुएशन फेस करती हैं तो चेहरे को नेचुरल ग्लो दें। जिससे ऑफिस के लिए रेडी होने में बिल्कुल भी वक्त ना लगें और बिल्कुल परफेक्ट लुक में नजर आएं।
चेहरे को बनाएं फ्रेश
रोजाना सुबह उठकर ठंडे पानी के छींटे आंखों और स्किन को फ्रेशनेस देते हैं। जिससे चेहरा खिला-खिला नजर आएगा और थकान भी नहीं दिखेगी।
रेड लिपस्टिक करेगी वर्क
जल्दबाजी में रेडी हो रही हैं तो ब्राइट रेड या फिर पिंक कलर की लिपस्टिक चेहरे को ग्लोइंग बना देगी। जिससे चेहरा बिना मेकअप के भी खूबसूरत दिखेगा।
बालों को यूं करें स्टाइल
अक्सर ऑफिस जाने की जल्दीबाजी में हेयरस्टाइल मिस हो जाती है। अगर आप ऑफिस में डीवा वाला लुक चाहती हैं तो बालों को हल्का सा गीला करके जूड़ा बांध लें। रास्तेभर ये जूड़ा ऐसे ही बंधा रहने दें और फिर ऑफिस पहुंचकर जूड़ा खोल दें। इससे बालों में नेचुरल कर्ल्स बन जाएंगे। जो आपको परफेक्ट लुक देंगे।