फ्लिपकार्ट पर आया धांसू ऑफर: 34 हजार रुपये में खरीदें 71 हजार का टीवी

अगर आप नया Smart LED TV लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके पास शानदार मौका है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लगभग सभी कंपनियों के स्मार्ट और ऐंड्रॉयड टीवी पर 75 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इसके अलावा अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करेंगे तो आपको 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा। तो आइए जानते हैं कुछ पॉप्युलर स्मार्ट टीवी पर मिल रही जबर्दस्ट डील्स के बारे में।

iFFALCON 55K61 अल्ट्रा एचडी 4K एलईडी स्मार्ट ऐंड्रॉयड टीवी
फ्लिपकार्ट पर 55 इंच का यह धांसू टीवी 52 प्रतिशत की छूट के साथ लिस्ट है। डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 70,990 रुपये से घट कर 33,999 रुपये हो गई है। टीवी तो एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको 11 हजार रुपये तक का और फायदा हो सकता है। टीवी में 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ अल्ट्रा एचडी 4K डिस्प्ले दिया गया है। गूगल असिस्टेंट और इन-बिल्ट क्रोमकास्ट वाले इस टीवी में दमदार साउंड के लिए 24 वॉट के स्पीकर्स दिए गए हैं।

Mi 4X 55 इंच अल्ट्रा एचडी 4K LED स्मार्ट टीवी
फ्लिपकार्ट पर टीवी इस वक्त 49,999 रुपये की बजाय 40,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर के तहत इस टीवी पर आपको 11 हजार रुपये तक का और फायदा हो सकता है। टीवी में 3840×2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 55 इंच का 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले दिया गया है। टीवी का रिफ्रेश रेट 60Hz और साउंड आउटपुट 20 वॉट का है। 

LG 43LM5650PTA 43 इंच फुल एचडी स्मार्ट टीवी
फ्लिपकार्ट सेल में इस टीवी की कीमत घट कर 30,999 रुपये हो हो गई है। इस टीवी को भी एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको 11 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है। WebOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस टीवी में 50Hz का रिफ्रेश रेट और 20 वॉट का स्पीकर सिस्टम दिया गया है।

सोनी ब्राविया KD-55X7400H 55 इंच अल्ट्रा एचडी 4K LED स्मार्ट ऐंड्रॉयड टीवी
फ्लिपकार्ट पर यह टीवी इस वक्त 94,900 रुपये की बजाय 65,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर में इस टीवी पर भी 11 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस टीवी में गूगल असिस्टेंट और इन-बिल्ट क्रोमकास्ट के साथ 50Hz के रिफ्रेश वाला डिस्प्ले दिया गया है। 

Mi 4A होराइजन एडिशन 40 इंच फुल एचडी LED स्मार्ट ऐंड्रॉयड टीवी
सेल में इस टीवी को 29,999 रुपये की बजाय 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। टीवी में 1920×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 40 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। ऐंड्रॉयड ओएस पर चलने वाले इस टीवी में गूगल असिस्टेंट के साथ इन-बिल्ट क्रोमकास्ट दिया गया है।  

Back to top button