सरकारी योजनाओं का फ्लैक्स होर्डिंग बना जानलेवा, करंट आने से महिला की मौत

केकड़ी क्षेत्र के एक गांव में पंचायत भवन के बाहर सरकार की योजना के प्रचार के लिए लगे फ्लैक्स होर्डिंग में करंट आ जाने से एक महिला की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ धरने पर बैठ गए, जो बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा लिखित आश्वासन देने पर माने।

यह हादसा केकड़ी क्षेत्र में सावर थाना क्षेत्र के गांव आलोली में हुआ। यहां ग्राम पंचायत भवन की चारदीवारी पर मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के प्रचार का एक बड़ा फ्लैक्स लगाया हुआ है। इसी के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। शनिवार को सुबह गांव की एक महिला ग्राम पंचायत भवन के बाहर दीवार पर लगी मनरेगा लिस्ट में अपना नाम देख रही थी, तभी यह हादसा हो गया।

जानकारी के अनुसार ग्राम आलोली निवासी चंता देवी (35) पत्नी बाबूलाल मीणा शनिवार सुबह करीब 9 बजे अपने घर के सामने स्थित ग्राम पंचायत भवन की दीवार पर लगी मनरेगा लिस्ट में अपना नाम देखने गई थीं। इस दौरान महिला ग्राम पंचायत भवन के बाहर लगे मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के फ्लेक्स बैनर से टच हो गई। बैनर के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है, जिसके चलते बैनर की फ्रेम में करंट दौड़ गया। बैनर के संपर्क में आते ही महिला करंट की चपेट में आ गई और लोहे की फ्रेम से चिपक गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे से मौके पर अफरातफरी मच गई। पहले तो ग्रामीण कुछ समझ नहीं पाए, फिर माजरा समझ में आते ही मौके पर मौजूद एक ग्रामीण ने बांस की सहायता से महिला को फ्रेम से दूर किया। इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचना दी, जिसके बाद विद्युत लाइन को बंद किया गया। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने शव को उठाने से इनकार कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

सूचना मिलने पर सावर थाना प्रभारी बनवारी लाल मय पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। इसी दौरान मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के जेईएन सुभाष ने लिखित में मुआवजे देने का आश्वासन दिया, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। इसके बाद पुलिस ने शव को अपनी कस्टडी में लिया। जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सावर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Back to top button