घर बैठे ऐसे ठीक करें Aadhaar में लिखा है गलत पता

भारत में आधार कार्ड अब आपकी पहचान का आधार बन चुका है। अधिकांश सरकारी योजनाओं से लेकर सिम की खरीद जैसे प्राइवेट कामों तक के लिए अब आधार जरूरी कर दिया गया है।
आधार बनवाने की प्रक्रिया बेहद आसान होती है। इसे आप आधार की ओर से लगने वाले कैंप के जरिये आसानी से बनवा सकते हैं।
अगर आपने अपने आधार में भूलवश से पता गलत लिखवा दिया है तो आप उसे भी आसानी से घर बैठे सुधार सकते हैं। हम अपनी इस खबर में आपको इसी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
जानिए कैसे घर बैठे आधार में दर्ज गलत घर का पता करें ठीक –
• सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
• इसके बाद आधार अपडेट टैब के नीचे दिए गए सबसे पहले विकल्प एड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट (ऑनलाइन) पर क्लिक करें।
• क्लिक करते ही आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल का होम पेज खुलेगा। यहां दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और फिर प्रोसीड पर क्लिक कर दें।
लालू ही नहीं मोदी के मंत्री समेत इन बड़े-बड़े लोगों की भी कम हुई सिक्युरिटी
• इसके बाद आधार एड्रेस अपडेट पेज खुलेगा। यहां पर आधार नंबर और टेक्स्ट वेरिफिकेशन कोड डालें।
• सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। यह ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
• ओटीपी डालने के बाद अगले स्टेप में अपने घर के पते का प्रमाण (स्कैन्ड कॉपी) अपलोड कर दें। या फिर पते के प्रमाण की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी अपलोड कर दें।
• अंत में अपने बीपीओ सर्विस प्रोवाइडर का चयन करें और रिक्वेस्ट सबमिट कर दें।
आपकी ओर से जानकारी सबमिट करने के बाद यूआईडीएआई जानकारी को वेरिफाई करता है।
पोस्ट के जरिये ऐसे करें अपडेट रिक्वेस्ट –
• सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
• इसके बाद आधार अपडेट टैब के नीचे दिए गए सबसे पहले विकल्प एड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट (बाय पोस्ट) पर क्लिक करें।
• इसके बाद एक ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा। इस आधार एड्रेस अपडेट या करेक्शन फॉर्म को भरें और अपना मोबाइल नंबर डालें। साथ ही इसके एड्रेस का प्रमाण का कॉपी लगाकर इस पते पर भेज दें। पता इस प्रकार है- यूआईडीएआई, पोस्ट बॉक्स नंबर. 99, बंजारा हिल्स, हैदराबाद-500034, इंडिया।