जम्मू के मैदानी इलाकों में पांच दिनों तक सताएगी लू, पहाड़ों में बादलों से आस

जम्मू में बुधवार की शुरुआत साफ मौसम के साथ हुई। दिन चढ़ने के साथ ही तेज धूप ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया। गर्मी के बीच लोग अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। जम्मू में बुधवार को तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, श्रीनगर में 27.8, गुलमर्ग में 16.8, पहलगाम में 25.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। जम्मू के मैदानी इलाकों में अगले पांच दिनों तक लू चलेगी।
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार, जम्मू संभाग और कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में 19 से 21 जून को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ छिटपुट स्थानों पर हल्की वर्षा और तेज हवाएं चलने की संभावना है। 22 से 23 जून को छिटपुट स्थानों पर हल्की वर्षा के साथ गरज के आसार हैं। 24 से 25 जून को आमतौर पर शुष्क तथा छिटपुट स्थानों पर हल्की वर्षा से इंकार नहीं किया जा सकता है।