ऑनलाइन गेम के दौरान फाइटर जेट की खुफिया जानकारी लीक

यूरोफाइटर टाइफून एक ट्विन-इंजन, सुपरसोनिक, मल्टी-रोल फाइटर जेट है। इसका मुख्यालय जर्मनी में है और इसे यूके, जर्मनी, इटली और स्पेन और उनकी प्रमुख एयरोस्पेस और रक्षा कंपनियों एयरबस, बीएई सिस्टम्स और लियोनार्डो ने मिलकर बनाया है।

गेमिंग में खूब प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है, लेकिन कभी कभी ये प्रतिस्पर्धा ही परेशानी का कारण बन सकता है। ऐसा ही कुछ हुआ एक ऑनलाइन गेम के दौरान जब एक गेमर ने सेना की खुफिया जानकारी लीक कर दी। गुस्से में की गई, यह हरकत गेमर को भारी पड़ गई और अब इसकी जांच शुरू हो गई है। सेना ने भी इसकी जांच शुरू कर दी है कि ये खुफिया दस्तावेज लीक कैसे हुए?

क्या है मामला
दरअसल लोकप्रिय ऑनलाइन गमे वॉर थंडर खेलते समय खिलाड़ी यूरोपीय लड़ाकू जेट यूरोफाइटर टाइफून की क्षमताओं पर चर्चा कर रहे थे। चर्चा यूरोफाइटर टाइफून के रडार सिस्टम की स्कैनिंग क्षमताओं पर बात हो रही थी। ये चर्चा बहस में बदल गई। इस बहस के दौरान ही एक खिलाड़ी इतना जोश और गुस्से में आ गया कि उसने अपनी बात को सही साबित करने के लिए लड़ाकू विमान से जुड़े खुफिया सैन्य दस्तावेज को ऑनलाइन पोस्ट कर दिया। सैन्य दस्तावेज पोस्ट करने से शायद उस खिलाड़ी की बात सही साबित हो गई, लेकिन वह अपने इस कदम से बड़ी परेशानी में फंस गया।

जैसे ही इटली के रक्षा मंत्रालय को इस लीक की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। तुरंत खुफिया दस्तावेजों को गेमिंग प्लेटफॉर्म से हटवाया गया। लीक की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दस्तावेज लीक करने वाला गेमर कोई सैन्यकर्मी है या कोई अधिकारी है, जिसके पास खुफिया जानकारी उपलब्ध है। लीक के बाद खिलाड़ी के प्रोफाइल को तत्काल प्रभाव से गेम से निलंबित कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दस्तावेज लीक करने के दौरान गेम के सिस्टम ने खिलाड़ी को चेतावनी भी दी थी, लेकिन खिलाड़ी ने उस अलर्ट को अनदेखा किया।

बेहद आधुनिक माना जाता है यूरोफाइटर टाइफून
यूरोफाइटर टाइफून एक ट्विन-इंजन, सुपरसोनिक, मल्टी-रोल फाइटर जेट है। इसका मुख्यालय जर्मनी में है और इसे यूके, जर्मनी, इटली और स्पेन और उनकी प्रमुख एयरोस्पेस और रक्षा कंपनियों एयरबस, बीएई सिस्टम्स और लियोनार्डो ने मिलकर बनाया है। इतालवी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि सैन्य खुफिया दस्तावेजों के खुलासे को हम बेहद गंभीरता से ले रहे हैं। घटना की समीक्षा की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसका प्रावधान किया जाएगा।

वॉर थंडर
वॉर थंडर एक ऑनलाइन, फ्री-टू-प्ले, रियल-टाइम, मल्टी-प्लेयर कॉम्बैट और रणनीतिक गेम है। इस गेम में वास्तविक सैन्य प्लेटफ़ॉर्म और वाहनों के एनिमेटेड संस्करणों का उपयोग करता है। इसे 2013 में गैजिन एंटरटेनमेंट द्वारा विकसित किया गया था। इसका मुख्यालय बुडापेस्ट, हंगरी में है। कंपनी की स्थापना 2002 में एंटोन और किरिल युडिंटसेव द्वारा रूस में की गई थी। कंपनी 2015 में बुडापेस्ट चली गई। बीते वर्षों में यह गेम बहुत विकसित हुआ है। यह गेम Microsoft Windows, macOS, Linux, PlayStation 4 और इसके बाद के संस्करण, Xbox One और इसके बाद के संस्करण, Xbox Series X/S, Oculus और Vive प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।

Back to top button