पहले सूर्य ग्रहण पर इन राशियों की खुलेगी किस्मत
सूर्य ग्रहण की अवधि बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। पंचांग के अनुसार साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को लगेगा। इस अवधि को लेकर ज्योतिष शास्त्र में कुछ प्रमुख्य बातें (Surya Grahan 2025 and Shani Gochar) बताई गई हैं जिनका पालन हर किसी को करना चाहिए। वहीं इस दिन शनि देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे जिसका असर 2 राशियों पर पड़ने वाला है।
भारत में सूर्य ग्रहण का समय बहुत ही महत्व रखता है। हिंदू धर्म में ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है और इसका असर सूर्य और पृथ्वी की ऊर्जा पर भी पड़ता है। माना जाता है कि इस दौरान सूर्य की किरणें अशुभ हो जाती हैं, जिसके चलते इस समय पूजा-पाठ करने और कुछ न खाने की सलाह दी जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2025) 29 मार्च को लगेगा। वहीं, इस दिन (Surya Grahan 2025 And Shani Gochar) शनि देव राशि परिवर्तन भी कर रहे हैं, जिसका शुभ परिणाम 2 राशियों को मिलने वाला है, आइए उनके नाम जानते हैं।
सूर्य ग्रहण तिथि और समय (Surya Grahan 2025 Date And Time)
साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को लगेगा, जो कि एक आंशिक सूर्य ग्रहण होगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य ग्रहण की शुरुआत 29 मार्च को दोपहर 02 बजकर 20 मिनट पर होगी और वहीं, इसका समापन शाम 06 बजकर 16 मिनट पर होगा। यह भारत में नजर नहीं आएगा, जिस वजह से इसका सूतक काल (Surya Grahan Sutak Time) भी माना नहीं जाएगा। इसके साथ ही साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 21 सितंबर 2025 को लगेगा।
इन 2 राशियों को होगा फायदा (Shani Gochar 2025)
धनु राशि – पहले सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse Effects) और शनि देव के राशि परिवर्तन का असर धनु राशि वालों के लिए बहुत ही अच्छा होने वाला है। इस राशि के लोग नए कार्यों की शुरुआत कर सकते हैं। साथ ही इनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। वहीं, जो लोग लंबे समय से बीमार चल रहे हैं उन लोगों का स्वास्थ्य अच्छा होगा। साथ ही मनचाहा कार्यक्षेत्र प्राप्त होगा।
मकर राशि – साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण और शनि गोचर की यह युति मकर राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ परिणाम लेकर आएगी। इससे इन लोगों को कोर्ट-कचहरी के मामलों में राहत मिल सकती है। नौकरी में फायदा मिलेगा। इसके साथ ही विवाह से जुड़ी सभी मुश्किलों का अंत होगा। ऐसे में शनि देव के वैदिक मंत्रों का जाप करें।
सूर्य ग्रहण पर सूर्य देव के इन मंत्रों का करें जाप
ॐ घृणि सूर्याय नम: ।।
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।।