पहले शेख हसीना, अब खालिदा जिया ने छोड़ा देश… लेकिन अचानक ऐसा क्या हो गया?
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया मंगलवार को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए ढाका से लंदन के लिए रवाना हुईं। उनके एक सलाहकार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खालिदा जिया मंगलवार देर रात एयर एंबुलेंस से लंदन के लिए रवाना हुईं।
खालिदा जिया तीन बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं। वह बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख भी हैं। ढाका के हजरल शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जब वह रवाना हो रही थीं, तो पार्टी के कई नेता वहां मौजूद थे।
खालिदा को कई बीमारियां
खालिदा जिया इस वक्त लिवर सिरोसिस, दिल की बीमारी और किडनी की समस्या से ग्रसित हैं। बांग्लादेश इस वक्त राजनीतिक अनिश्चितता से जूझ रहा है। शेख हसीना और खालिदा जिया बांग्लादेश की दो सबसे प्रभावशाली नेता हैं।
छात्रों के विद्रोह के बाद शेख हसीना पहले ही देश छोड़कर भारत में शरण ले चुकी हैं। वहीं अब खालिदा जिया भी लंदन चली गई हैं। बांग्लादेश में कुछ ही महीनों में चुनाव होने हैं। ऐसे में दोनों पार्टियों का राजनीतिक भविष्य क्या होगा, इस पर संशय बना हुआ है।
एक मामले में बरी हुई खालिदा
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार चला रहे नोबल प्राइज विजेता मोहम्मद यूनुस इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में चुनाव करवाने पर विचार कर रहे हैं। शेख हसीना के कार्यकाल में खालिदा जिया को 17 साल जेल की सजा सुनाई गई थी।उन पर प्रधानमंत्री रहते हुए भ्रष्टाचार के दो मामलों में शामिल होने का दोष सिद्ध हुआ था। हालांकि उनके समर्थक इस केस को राजनीति से प्रेरित बताते हैं। लेकिन मोहम्मद यूनुस के सत्ता संभालते ही एक मामले में उन्हें बरी कर दिया गया, जबकि दूसरे केस की सुनवाई मंगलवार को हुई।
कतर के आमीर ने भेजी एयर एंबुलेंस
शेख हसीना के कार्यकाल के दौरान ही खालिदा जिया को जमानत मिल गई थी और वह बांग्लादेश में ही इलाज करवा रही थीं। कई बार की गुजारिश के बाद भी शेख हसीना की सरकार ने उन्हें विदेश में इलाज करवाने की अनुमति नहीं दी थी।
खालिदा जिया के लिए कल कतर के आमीर शेख तमीम बिन हमद बिन खलीफा अल थानी ने विशेष एयर एंबुलेंस भेजी थी। जिया के गुलशन इलाके स्थित आवास के बाहर हजारों की संख्या में समर्थक पहुंचे थे।
इस कारण खालिदा जिया के काफिले को एयरपोर्ट तक 10 किलोमीटर का सफर तय करने में 3 घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया था। आवास से एयरपोर्ट तक उनकी इस यात्रा को टीवी पर लाइव प्रसारित किया गया था।