वाराणसी से अहमदाबाद की पहली विमान सेवा, अब रात 9:50 बजे भी दिल्ली के लिए मिलेगी फ्लाइट
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/उय५.jpg)
अहमदाबाद हवाई रूट पर अकासा एयर की नई विमान सेवा 16 फरवरी से शुरू होगी। इसमें बुकिंग भी तेजी हो रही है। इस रूट पर सुबह 10.45 बजे की अकासा की पहली सेवा है। इसके बाद दोपहर और शाम में उड़ानें है।
वहीं, एयर इंडिया एक्सप्रेस भी अपनी नई नॉनस्टॉप विमान सेवा दिल्ली के लिए रात 9.50 बजे से शुरू की है। स्पाइस जेट की रात 11.20 बजे से पहले रात 9.50 बजे एआईएक्स दिल्ली की इस विमान की काफी मांग है। क्योंकि यह विमान सेवा रात 11.25 बजे दिल्ली पहुंचा दे रही है। जबकि स्पाइस जेट की रात 11.20 बजे उड़ान भरती है तो रात एक बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों को लेकर पहुंचती है।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार दिल्ली का किराया इस समय औसत 12 से 13 हजार रुपये है। वाराणसी-दिल्ली के बीच यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कंपनी ने इस रूट पर विमान संचालन का फैसला किया है। हर दिन क्षमता के अनुरूप उड़ान है।
उधर, वाराणसी-अहमदाबाद के बीच नई सेवा शुरू करने वाली अकासा के यूपी सेल्स हेड राहुल सिंह ने बताया कि फ्लाइट सुबह 10.45 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और 12.45 बजे अहमदाबाद पहुंच जाएगी। सुबह के लिए यह पहली विमान सेवा है।
इसके बाद सभी दोपहर 2 बजे और शाम 7 बजे के बाद है। टूर ऑपरेटर आकाश तिवारी ने बताया कि इस रूट पर सुबह के समय काफी दिनों से विमानकी मांग की जा रही थी। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।
अहमदाबाद का किराया 24 हजार रुपये
टूर ऑपरेटरों ने बताया कि महाकुंभ के चलते विमान पर भी दबाव है। रविवार को वाराणसी से अहमदाबाद का किराया 24 हजार है। वहीं, अहमदाबाद से वाराणसी आने का किराया 23 हजार रुपये है। शनिवार को 25 हजार रुपये किराया रहा।