लुधियाना में बना पहला साइबर थाना

डी.जी.पी. गौरव यादव के दिशा-निर्देशों पर पंजाब के लुधियाना में पहला साइबर थाना बनाया गया जहां पहली एफ.आई.आर. दर्ज हुई जबकि इससे पहले साइबर सैल जिस केस की जांच करता था, उसका केस संबंधित थाने में दर्ज होता था। अब जिस केस की साइबर टीम जांच करेगी उसकी एफ.आई. आर भी साइबर थाने में दर्ज होगी।

4.35 करोड़ की ठगी का दर्ज हुआ पहला केस
थाना साइबर सैल की पुलिस ने मॉडल टाऊन के कारोबारी रशपाल सिंह के साथ इन्वैस्टमैंट के नाम पर 4.35 करोड़ की ठगी करने के आरोप में पहला केस दर्ज किया है। आरोपी तनवी शर्मा, मंडेर पवार, शिवानी एस. कुरियन, ज्योति शर्मा, शरन गुप्ता, बिक्रम पटेल औॅर अंजलि शर्मा हैं। पुलिस आरोपियों की तालाश कर रही है। शिकायतकर्ता रशपाल सिंह ने बताया कि उक्त आरोपियों ने उसे बातों में उलझाकर एक व्हाट्सएप ग्रुप में एड किया। इसके बाद आरोपियों ने इन्वैस्टमैंट के नाम उससे अलग-अलग समय में कुल 4.35 करोड़ की ठगी कर ली।

Back to top button