अमेरिका में फिर सामने आई फायरिंग की घटना, पुलिस अधिकारी समेत 5 लोगों की मौत

तमाम कोशिशों के बाद भी अमेरिका में फायरिंग की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां शुक्रार को नॉर्थ कैरोलिना में फायरिंग की एक बड़ी घटना सामने आई है. इस घटना में अभी तक 5 लोगों की मौत की सूचना है. यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है. मेयर ने बताया कि फायरिंग एक रिहायशी इलाके में हुई. इसमें एक पुलिस अधिकारी सहित 5 लोग मारे गए हैं. रैले की मेयर मैरी-एन बाल्डविन ने बताया कि घटना शाम 5 बजे के आसपास हुई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

क्या कहा शहर की मेयर ने

रैले की मेयर मैरी-एन बाल्डविन ने इस हमले के बाद कहा, ‘यह रैले शहर के लिए एक दुखद दिन है, हम सभी को अभी एक साथ आने की जरूरत है. हमें उन लोगों को सपोर्ट करने की जरूरत है जिन्होंने इस घटना में अपनों को खोया है. हमें मारे गए पुलिस अधिकारी और घायल पुलिस अधिकारी के परिवार को सपोर्ट करने की जरूरत है.

Back to top button