हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट की बिल्डिंग में लगी आग

चंडीगढ़ सेक्टर-17 स्थित हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट की बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। दमकल विभाग ने सूचना मिलते ही आग बुझाने के लिए मोर्चा संभाला और लगभग एक घंटे में काबू पर काबू पा लिया।

चंडीगढ़ सेक्टर-17 स्थित हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट की बिल्डिंग में रविवार दोपहर बाद अचानक आग लग गई। इमारत की तीसरी मंजिल से धुआं उठता देख लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। सेक्टर-17 स्थित फायर ब्रिगेड दफ्तर के बिल्कुल सामने स्थित हरियाणा नए सचिवालय के तीसरे फ्लोर पर भंयकर आग लगी है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। आग लगने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।

रविवार शाम चार बजे के करीब इमारत में आग लगने की घटना हुई है। बहुमंजिला इमारत की तीसरी मंजिल से धुआं उठता देख वहां हड़कंप मंच गया। हालांकि रविवार की छुट्टी होने के चलते इमारत में कर्मचारी नहीं हैं। वहीं, दमकल विभाग के कर्मी आग बुझाने में लगभग एक घंटा लगा। आग की वजह से बहुत सारा सामान राख हो गया है। दमकल विभाग की टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

Back to top button