पहलवान सुशील कुमार और उनके समर्थकों के खिलाफ FIR दर्ज

बीजिंग और लंदन ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने गोल्ड कोस्ट के कॉमनवेल्थ खेलों के लिए क्वालिफाई तो कर लिया है। लेकिन दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

सुशील कुमार ने ट्रायल में प्रवीण राणा से जीत कर टीम में तो चयनित हो गए, लेकिन दोनों ही पहलवानों के समर्थक बाउट के बाद आपस में भिड़ गए। इसमें राणा के तीन समर्थक जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने बीच-बचाव किया।
सुशील कुमार ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा था कि, “जो कुछ भी हुआ ऐसा नहीं होना चाहिए। चाहे वो मेरे घर का क्यों नहीं हो, ये नहीं होना चाहिए।” हालांकि उन्होंने कहा कि, ‘प्रवीण ने बाउट के दौरान न सिर्फ उन्हें काटा बल्कि उनका घुटना तोड़ने की कोशिश की। यह सब प्रवीण ने जानबूझकर किया है।’
74 किलोग्राम वर्ग में सुशील ने प्रवीण को 7-3 और जितेंदर को 4-3 से हराया। सुशील के साथ बाउट के दौरान राणा ने कुछ ऐसी हरकतें की जो सुशील के समर्थकों को नागवार गुजरीं। आरोप यह भी है कि राणा के भाई ने सुशील के ससुर सतपाल के साथ भी बहस की। इसके बाद ही सुशील के समर्थकों ने स्टेडियम के बाहर राणा और उनके भाई पर हमला कर दिया। राणा के समर्थकों ने इस दौरान पुलिस को भी बुलाया। पीड़ितों ने सुशील कुमार के समर्थकों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी थी।