एक-दूसरे के करीब रहने के लिए नया घर ढूंढ रहें है जैकलीन और सिद्धार्थ, लेकिन इस शर्त के साथ…

आलिया भट्ट से ब्रेकअप के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडीज की नजदीकियों की चर्चा आम होती जा रही है । अब आलिया सिर्फ अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहती हैं । वहीं जैकलीन और सिद्धार्थ अक्सर साथ में टाइम स्पेंड करते देखे जाते हैं ।

जैकलीन और सिद्धार्थ अब एक-दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं । सिद्धार्थ और जैकलीन दोनों ही बांद्रा में रहते हैं । जैकलीन कई बार फ्री टाइम में सिद्धार्थ के घर स्पॉट की जाती हैं । जब सिद्धार्थ काम से बाहर होते हैं तब भी जैकलीन उनके घर पर होती हैं ।
अब ये दोनों ही बांद्रा से दूर जुहू में घर तलाश रहे हैं । दोनों अपने लिए एक बड़ा घर चाहते हैं । खबर है कि जुहू की जिस लेन में विवेक ओबेरॉय और गोविंदा रहते हैं, वहां सिद्धार्थ ने विजिट किया है और ब्रोकर से मीटिंग भी कर ली है ।
बता दें कि जैकलीन इन दिनों सलमान खान के साथ फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग में बिजी हैं । वहीं सिद्धार्थ एकता कपूर की फिल्म ‘शॉटगन शादी’ के लिए फाइनल किए गए हैं । इस फिल्म के लिए एकता ने सिद्धार्थ को बिहारी सीखने के लिए कहा है । फिल्म में सिद्धार्थ बिहारी ठग की भूमिका निभा रहे हैं ।