वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा-रिटेल इन्वेस्टर्स बनें शेयर मार्केट के शॉक ऑब्जर्वर

शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। शेयर बाजार में जारी हलचल पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रिटेल इन्वेस्टर्स शॉक ऑब्जर्वर के तौर पर बनकर उभरे हैं। जबकि विदेशी पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स स्टॉक मार्केट से तेजी से अपने पैसे निकाल रहे हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉरपोरेट फॉरेन अफेयर मिनिस्ट्री के एक समारोह आजादी का अमृत महोत्सव के एक समारोह के दौरान बोलते हुए कहा कि महामारी के दौरान रिटेल इन्वेस्टर्स की संख्या में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जिसका फायदा मौजूदा वक्त में देखने को मिल रहा है।

छोटे निवेशकों से मिला फायदा 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि विदेशी निवेशकों के शेयर बाजार से पैसे निकालने के बावजूद शेयर मार्केट में एकदम से गिरावट दर्ज नहीं की गई है। इसकी एक वजह छोटे रिटेल निवेशक को माना जा रहा है।पिछले कुछ वक्त से शेयर मार्केट में छोटे नए निवेशकों ने एंट्री की है। जिसकी वजह से शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों के पैसे निकालने के बावजूद बहुत ज्यादा हलचल नहीं देखने को मिली है। 

डिजिटल भारत पर जोर 

वित्त मंत्री ने कहा कि रेगुलेटर्स और अन्य संस्थाओं को डिजिटलीकरण को लेकर एडवांस्ड होना चाहिए, जिसे कोई टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल ना कर सके। उन्होंने कहा कि साल 2020 डिजिटल तरीकों में जोरदार इजाफा दर्ज किया गया है। हालांकि डिजिटलीकरण में प्राइवेसी को लेकर सतर्क रहने की भी बात कही गई है। उन्होंने कहा कि डिजिटली के फ्रॉड के बारे में भी जानाकारी दिया जाना जरूरी है। बता दें कि डिजिटलीकरण की राह में फ्रॉड एक बड़ी बाधा बनकर उभरा है। 

नेशनल सीएसआर एक्सचेंज पोर्टल लॉन्च

कॉर्पोरेट मामलों के सचिव राजेश वर्मा ने कहा कि व्यापार करने को आसान बनाने के लिए टेक्नोलॉजी बेस्ड प्लेटफार्म पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। इस मौके पर नेशनल सीएसआर एक्सचेंज पोर्टल लॉन्च किया गया। वही निवेशक जागरूकता पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button