उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक
पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल के 2000 रिक्त पदों पर भर्ती चल रही है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट 29 नवंबर 2024 निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं और किसी कारणवश अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं वे तुरंत ही यूकेएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन से पहले चेक कर लें पात्रता
उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद् रामनगर नैनीताल द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 22 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
यूकेएसएसएससी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब भर्ती पोर्टल पर पहले आपको स्टेप 1 में रजिस्ट्रेशन करके पर्सनल डिटेल दर्ज करनी होगी।
स्टेप्स 2 में उम्मीदवारों को एजुकेशनल एवं अन्य डिटेल दर्ज करना है।
स्टेप 3 में फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करना है।
स्टेप 4 में आपको निर्धारित शुल्क जमा करना है।
स्टेप 5 में आपको एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है।
शारीरिक मानदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 165 सेमी होना चाहिए और सीना बिना फुलाए 78.8 सेमी और फुलाकर 83.8 सेमी होना चाहिए। पर्वतीय क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 160 सेमी और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 157.50 सेमी होनी चाहिए। इस वर्ग के उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए 76.3 सेमी और फुलाकर 81.3 सेमी होना चाहिए। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।