विद्या बालन की ये ‘डर्टी पिक्चर’ नहीं, इसलिए आपको पसंद आएगी ‘तुम्हारी सुलु’
निर्माताः टी सीरीज/इलिप्सिस एंटरटेनमेंट
निर्देशकः सुरेश त्रिवेणी
सितारेः विद्या बालन, मानव कौल, नेहा धूपिया
रेटिंग ***
सितारेः विद्या बालन, मानव कौल, नेहा धूपिया
रेटिंग ***
इसमें संदेह नहीं कि विद्या बालन अपने दम पर फिल्म खींचने वाली अभिनेत्रियों में से हैं। फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ और ‘कहानी’ जैसी लोकप्रिय और कामयाब फिल्में इसका उदाहरण हैं। इसी कड़ी में आप ‘तुम्हारी सुलु’ को भी जोड़ सकते हैं। यह अलग बात है कि बीते पांच वर्षों में अच्छी कथा-पटकथा के चयन ने विद्या की फिल्मों को सफलता नहीं मिलने दी, वर्ना उनकी प्रतिभा पर शक की कोई गुंजाइश नहीं है। फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ पूरी तरह से विद्या की परफॉरमेंस पर टिकी है। उनकी चपलता, चिंता, सादगी और मुस्कुराट सुलु की भूमिका को जीवन में कुछ बड़ा करने को आतुर गृहिणी के रूप में सजीव बना देती है। फिल्म में सुलु उन घरेलू महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती है जिनके भीतर महत्वाकांक्षाओं के बीज जिंदा हैं। जिनके मन में जीवन के हर मोड़ पर विश्वास बरकरार है कि ‘मैं कर सकती है।’
सुलोचना दुबे (विद्या) मुंबई के उपनगर विरार के एक छोटे-से फ्लैट में पति अशोक (मानव) और बेटे प्रणव के साथ रहती है। अशोक एक गारमेंट फेक्ट्री में सुपरवाइजर-मैनेजरनुमा नौकरी करता है और 40 हजार रुपये तनख्वाह पाता है। सुलु रेडियो सुनती है और उसमें होने वाले कॉन्टेस्टों में हिस्सा लेते हुए यदा-कदा पुरस्कार जीतती रहती है। इस बार उसने वॉव रेडियो से प्रेशर कुकर जीता है। रेडियो के दफ्तर में सुलोचना की नजर आरजे बनने के कॉन्टेस्ट पर पड़ती है और वह इसमें हिस्सा लेना चाहती है। रेडियो स्टेशन की मालकिन मारिया सूद (नेहा) को सुलोचना की आवाज सेक्सी लगती है और वह उसे लेट नाइट शो की आरजे बना देती है। इसके बाद कहानी करवट लेती है। थोड़ा पति का अहंकार, थोड़ा बच्चे का बिगड़ना और बाकी परिवार के अन्य लोगों की लेट नाइट शो के प्रति नाराजगी क्योंकि जब सुलु लेट नाइट दुनिया भर के लफंगों से रसीली बातें करती है तो वह पूरे जमाने की ‘भाभी’ बन जाती है। अनाप-शनाप ऑडियो भी बन जाते हैं। क्या सुलु छोड़ देगी यह काम?