रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ की तारीख हुई फाइनल, रिलीज से पहले कमाए करोड़ों

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। पहले यह फिल्म 27 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाकर 7 जून कर दी गई। रजीकांत का स्टार्डम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनकी इस फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही करोड़ों की कमाई कर ली है।
फिल्म ‘काला’ ने रिलीज से पहले ही 75 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म की कमाई का यह आंकड़ा इसकी प्रीबुकिंग नहीं बल्कि सैटेलाइट राइट्स बिकने का है।
इससे पहले रजनीकांत की फिल्म 2.0 के सैटेलाइट राइट्स 110 करोड़ रुपए में बिके थे। अब नया अपडेट यह है कि सैटेलाइट राइट्स बिकने के बाद जल्द इस फिल्म का पहला गाना रिलीज किया जाना है।
सूत्रों की माने तो यह गाना 2 मई को शाम 7 बजे रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का म्यूजिक संतोष नारायण ने कंपोज किया है। इस गाने को रजनीकांत के स्टाइल को ध्यान में रखकर कंपोज किया गया है।
फिल्मी की पूरी एल्बम 9 मई को लॉन्च की जाएगी। इस फिल्म में रजनीकांत मुंबई के धारावी के एक गैंगस्टर के रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में हुमा कुरेशी, नाना पाटेकर और अंजलि पाटिल अहम किरदार में नजर आएंगे।