‘पद्मावती’ के समर्थन में फिल्म इंडस्ट्री उठाएगी ये बड़ा कदम, करेगी…

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की रिलीज को लेकर हो रहे विरोध के बीच फिल्म इंडस्ट्री फिल्‍म के समर्थन में आ गई है. इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA), फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के करीब 20 संस्‍थाओं के साथ फिल्म के समर्थन में एकजुट हो गया है. ये सभी इंडिविजुअल क्रिएटिविटी और अभिव्यक्ति की आजादी की सुरक्षा के लिए 15 मिनट के ‘ब्लैकआउट’ की योजना बना रहे हैं.संजय लीला भंसाली

फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के सदस्य ‘मैं आजाद हूं’ नाम के ब्लैकआउट विरोध प्रदर्शन में 26 नवंबर को शामिल होंगे. इसका आयोजन मुंबई के फिल्म सिटी के मेन गेट पर दोपहर 3.30 बजे से होगा.

पंडित ने कहा कि वे सभी जब-तब फिल्मों का विरोध करने वालों और निर्माताओं-कलाकारों को धमकाने वाले लोगों का कड़ा विरोध करते हैं. इस महीने की शुरुआत में IFTDA कुछ फिल्म संगठनों के साथ पद्मावती के समर्थन में आगे आई थी.

पद्मावती विवाद: राजनीति की वजह 7.5 करोण राजपूत, 500 असेंबली पर डालते हैं असर

फिल्म में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच कुछ सीन होने के संदेह पर राजपूत समुदाय के लोग देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button