जल्द भरें हिमाचल प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म
हिमाचल प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने की आज, 12 नवंबर, 2024 को अंतिम तिथि है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) पुलिस विभाग में निकाली कॉन्स्टेबल (पुरुष और महिला) के पदों पर भर्ती के लिए आज एप्लीकेशन विंडो को बंद कर देगा। इसलिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in पर जाकर इस रिक्रूटमेंट के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर दें। अंतिम तिथि बीते के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। बता दें कि पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2024 थी, जिसे आगे बढ़ा दिया गया था।
HPPSC Police Constable Recruitment 2024: हिमाचल प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती वैकेंसी डिटेल्स
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1088 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें, 708 पद पुरुष और 380 पद महिलाओं के लिए निर्धारित किए गए हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले एक बार नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर अप्लाई करें, क्योंकि गड़बड़ी पकड़ में आने पर आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
HPPSC Police Constable Recruitment 2024: हिमाचल प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ये देनी होगी फीस
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट्स को 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। साथ ही महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं।
HPPSC Police Constable Recruitment 2024: हिमाचल प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऐसे ऑनलाइन करें आवेदन
हिमाचल प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन विंडो पर जाएं। पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार उसको अच्छी तरह से पढ़ लें। इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें