एक रिसेप्शन पार्टी में जमकर झूमीं प्रिया प्रकाश, ऐसी अदाओं से लूट ली शाम, वीडियो वायरल

प्रिया प्रकाश के सितारे इन दिनों बुलंद हैं। अपने एक्सप्रेशन से रातों-रात इंटरनेट सेनसेशन बनीं, डेब्यू फिल्म में रोल भी बढ़ा दिया गया, बॉलीवुड प्रोड्यूजर्स की भी लाइन लग गई, विज्ञापन मिला और अवॉर्ड भी। दिन ब दिन उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। वह जो भी कर रही हैं उसकी चर्चा, अच्छी या बुरी, सोशल मीडिया पर हो रही है। इसी फेहरिस्त में उनका एक और वीडियो जुड़ गया है।
हाल ही में प्रिया प्रकाश वारियर एक रिसेप्शन पार्टी में पहुंचीं। यहां वह संजय दत्त की फिल्म के एक गाने पर जमकर झूमीं।
https://www.instagram.com/p/BiPWW4JBs8Z/
प्रिया प्रकाश को हिन्दी गाना गाते देखना उनके नॉर्थ इंडियन फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं। प्रिया प्रकाश ने संजय दत्त और शत्रुघ्न सिन्हा स्टारर फिल्म ‘इंसाफ अपने लहू से’ का मशहूर गाना ‘हवा हवा खुशबू लुटा दे’ गाना गाया। वैसे तो अर्जुन कपूर की फिल्म ‘मुबारकां’ में भी इस गाने का रीमिक्स वर्जन जोड़ा गया है। मगर प्रिया प्रकाश ने ओरिजनल गाना गाया जिसे हसन जहांगीर ने अपनी आवाज दी थी।
प्रिया प्रकाश जिस पार्टी में गईं वहां उनकी डेब्यू फिल्म ‘ओरू अदार लव’ की लगभग पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी। फिल्म में अपने हीरो रोशन अब्दुल रहूफ के साथ भी तस्वीर खिंचवाई और इंस्टाग्राम पर शेयर किया। यूजर्स इस तस्वीर की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक शख्स ने तो इन दोनों को शादी तक कर लेने की सलाह दे डाली।
हाल ही में प्रिया प्रकाश को वायरल पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है। मलयाली एक्ट्रेस ने अपना पहला अवॉर्ड डेब्यू फिल्म ‘ओरू अदार लव’ की टीम और इसके निर्देशक ओमर लुलु को समर्पित किया है। एक्ट्रेस ने अवॉर्ड लेते हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ‘अपना पहला अवॉर्ड पाकर गर्व महसूस हो रहा है। वायरल पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर चुनने के लिए आउटलुक का शुक्रिया। यह अवॉर्ड ओमर इक्का और ओरू अदार लव की पूरी क्रू मेम्बर्स का है।’